कोरोना काल में इम्यून पावर बढ़ाने के लिए पाचन क्रिया का दुरुस्त होना जरूरी, इस 2 मिनट की मसाज से मजबूत होगा पाचन

By प्रिया कुमारी | Published: June 17, 2020 11:25 AM2020-06-17T11:25:39+5:302020-06-17T11:25:39+5:30

भारत में पेट की समस्या से हर दूसरा शख्स परेशान है। अनपच को दूर करने के लिए 2 मिनट का आसान मसाज कर सकते हैं जिससे आपको बहुत आराम मिलेगा।

2-minute stomach massage better digestion improved immune power in corona time | कोरोना काल में इम्यून पावर बढ़ाने के लिए पाचन क्रिया का दुरुस्त होना जरूरी, इस 2 मिनट की मसाज से मजबूत होगा पाचन

पेट की अनपच को अब केवल 2 मिनट के मसाज से करें दूर

Highlightsअनपच को दूर करने के लिए 2 मिनट का पेट मसाज करें।भारत में लोग ज्यादातर इस समस्या से राहत पाने के लिए घरेलू उपचार के लिए कई तरीके अपनाते हैं।

शरीर के लिए पौष्टिक आहार बहुत ही जरूरी होते हैं लेकिन शरीर में जाने वाले आहार के साथ-साथ हमे इस  बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारा शरीर खाने को पचा रहा है या नहीं, क्योंकि अगर आपके शरीर की पाचन शक्ति कमोजर होगी तो खाने को पचाने में परेशानी आएगी। 

पाचन शक्ति कमोजर हो तो इम्यून भी कमजोर रहेगा और इस कोरोना काल में शरीर के इम्यून को सही रखना कितना जरूरी है ये आप भी ये अच्छी तरह से जानते हैं। अगर आप खाना खाते है और उसे पचने में दिक्कत आ रही है तो हम आपको बताने जार रहे हैं बहुत ही आसान उपाय जो आपके खाने को पचाने में मदद करेगा। बिना परेशानी के आप अपने पाचन शक्ति को बढ़ा सकते हैं।

अगर आप जल्द-जल्दी खाते हैं या जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं। इससे आपको अनपच की दिक्कत आ सकती है। अनपच के साथ आपको कई दिक्कत आ सकती है जैसे चिड़चिड़ापन, अल्सर या गैस की समस्या जो आपके पेट के लिए परेशानी का कारण हो सकते हैं और आपकी दिनचर्या को खराब कर देते हैं। अपच अपने आप में सूजन, गैस, पेट खराब, पेट में ऐंठन और बेचैनी जैसी कई तरह की जटिलताएँ लाता है। यह काफी सामान्य मुद्दा है और भारत में हर साल 4 में से 1 लोग इससे पीड़ित हैं।

भारत में लोग ज्यादातर इस समस्या से राहत पाने के लिए घरेलू उपचार का विकल्प चुनते हैं, लेकिन पेट की समस्या को रोकने का एक और तरीका मालिश है। खाना को खाते समय खाने को चबाना चाहिए कई लोग खाने को निगल जाते हैं। खाने के साथ-साथ पानी की मात्रा भी आपके शरीर के लिए अनपच जैसी परेशानी ला सकता है। अनपच को रोकने के लिए अपने पेट की मांसपेशियों को आराम दें। 

अनपच को रोकने के लिए मालिश सबसे आसान तरीकों में से एक है। पेट की मालिश करने से आपके पेट की मांसपेशियों को आराम मिलता है और आपके पेट को भोजन को ठीक से पचाने में मदद मिलती है और इससे सभी आवश्यक पोषक तत्व अवशोषित होते हैं। खाने से पहले ये आपको डेली मसाज करना चाहिए।  

योगा मैट या अपने बिस्तर पर अपने घुटनों के बल झुकें और पैरों को सपाट रखें। अपने दोनों हाथों को पेट पर रखें और अपनी हथेलियों और उंगलियों का उपयोग करके धीरे से मालिश करें। अपने पसली के पंजरे से अपने हाथों को निचले पेट तक ले जाएं जब तक कि आपके पेट का तंग क्षेत्र शिथिल न हो जाए। अपने पेट की मालिश करते समय नियमित रूप से सांस ले। 2 मिनट की यह मालिश वास्तव में पाचन प्रक्रिया को तेज करने और अपच की समस्याओं को रोकने में मदद करेगी।

English summary :
People in India mostly opt for home remedies to get relief from this problem, but another way to prevent stomach problem is massage. Food should be chewed while eating. Many people swallow the food. Along with food, the amount of water can also cause problems like untouchability for your body. Relax your abdominal muscles to prevent untouchability.


Web Title: 2-minute stomach massage better digestion improved immune power in corona time

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे