नहीं रहे दिग्गज गोल्फर डग सेंडर्स, कनाडा ओपन सहित पेशेवर करियर में जीते 20 खिताब

By भाषा | Published: April 13, 2020 10:01 AM2020-04-13T10:01:17+5:302020-04-13T10:03:58+5:30

दिग्गज पेशेवर गोल्फर डग सेंडर्स मेजर चैंपियनशिप में 4 बार उप विजेता रहे, जिसमें 1970 की ब्रिटिश ओपन चैंपियनशिप भी शामिल है...

Former pro golfer Doug Sanders dies at 86 | नहीं रहे दिग्गज गोल्फर डग सेंडर्स, कनाडा ओपन सहित पेशेवर करियर में जीते 20 खिताब

नहीं रहे दिग्गज गोल्फर डग सेंडर्स, कनाडा ओपन सहित पेशेवर करियर में जीते 20 खिताब

अमेरिका के पूर्व दिग्गज पेशेवर गोल्फर डग सेंडर्स का रविवार को निधन हो गया। सेंडर्स 86 वर्ष के थे। खेल जगत को उनके निधन से गहरी क्षति हुई है।

पीजीए टूर पर सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक रहे सेंडर्स ने 1956 में कनाडा ओपन सहित अपने पेशेवर करियर में 20 खिताब जीते। वह गोल्फ जगत में ‘पीकॉक ऑफ द फेयरवेज’ के नाम से मशहूर थे।

सेंडर्स मेजर चैंपियनशिप में चार बार उप विजेता रहे, जिसमें 1970 की ब्रिटिश ओपन चैंपियनशिप भी शामिल है, जहां वह काफी करीब से खिताब से चूक गए थे।

सेंडर्स ने इसके अलावा सीनियर चैंपियन्स टूर पर भी 218 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपने स्वयं के टूर्नामेंट ‘डग सेंडर्स सेलीब्रिटी क्लासिक’ की भी मेजबानी की।

उनकी पत्नी सूजी मोस ने रविवार को ब्रिटेन की प्रेस एसोसिएशन से कहा, ‘‘यह लैप उनके लिए काफी बड़ा रहा। उन्होंने अभी अभी अपनी आंखें बंद कर ली।’’ वहीं गत विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आज हम महान रेसर सर स्टर्लिंग मोस को अलविदा कहते हैं।’’

Web Title: Former pro golfer Doug Sanders dies at 86

गोल्फ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे