उसेन बोल्ट के फुटबॉल करियर में नया 'मोड़', इस क्लब ने भेजा करार का प्रस्ताव!

By विनीत कुमार | Updated: October 16, 2018 15:22 IST2018-10-16T15:22:15+5:302018-10-16T15:22:15+5:30

उसेन बोल्ट ऑस्ट्रेलियाई क्लब से पहले जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और नॉर्वे में फुटबॉल क्लबों के साथ अभ्यास कर चुके हैं।

usain bolt offered contract by malta football club valleta fc reports | उसेन बोल्ट के फुटबॉल करियर में नया 'मोड़', इस क्लब ने भेजा करार का प्रस्ताव!

उसेन बोल्ट (फोटो- एएफपी)

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर: दिग्गज एथलीट रहे और अपने ट्रैक एंड फील्ड करियर के दौरान 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले उसेन बोल्ट माल्टा के एक फुटबॉल क्लब से अगले दो साल के लिए जुड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माल्टा के क्लब ने उन्हें दो साल के करार का प्रस्ताव भेजा है। 

बोल्ट एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद से ही लगातार फुटबॉल में अपना करियर बनाने की बात करते रहे हैं और इस साल ऑस्ट्रेलिया में अगस्त से ही ए-लीग क्लब सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स के साथ अभ्यास करते रहे हैं। 100 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी अपने पास रखने वाले 32 साल के बोल्ट ने हाल ही में इस दूसरे दर्जे की टीम के साथ खेलते हुए अपने पेशेवर फुटबॉल करियर के पहले दो गोल दागे। यह मैच मैकर्थर साउथ वेस्ट यूनाइटेड के खिलाफ खेला गया।

माल्टा के क्लब वेलेटा एफसी ने पुष्टि की है कि बोल्ट को करार का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत बोल्ट सुपर कप के आगामी फाइनल में भी खेल सकते हैं। क्लब के मुख्य कार्यकारी घैसटन स्लिमन ने कहा है कि बोल्ट को जोड़ने का मतलब इतिहास लिखने जैसा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार स्लिमन ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन से कहा, 'उसेन बोल्ट ने बीजिंग (ओलंपिक) में 2008 में रिकॉर्ड तोड़ा और मैं उन्हें पिछले डेढ़ साल से देख रहा हूं। हमें 13 दिसंबर को सुपर कप का फाइनल खेलना है, जिसे हम जितेंगे। इसलिए आप कल्पना करें कि बीजिंग में रिकॉर्ड बनाने के 10 साल बाद वह हमारे साथ ट्रॉफी उठाएंगे। यह पैसे की बात नहीं है यह इतिहास बनाने की बात है। यह कुछ ऐसा कि जिसके बाद में 50 और 100 साल बाद भी बात होगी।' 

बोल्ट ऑस्ट्रेलियाई क्लब से पहले जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और नॉर्वे में फुटबॉल क्लबों के साथ अभ्यास कर चुके हैं। बोल्ट ने 2017 में एथलेटिक्स को अलविदा कह दिया था।

Web Title: usain bolt offered contract by malta football club valleta fc reports

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे