रियाल मैड्रिड ने लीवरपूल को हराया, लगातार तीसरी बार जीता चैंपियंस लीग का खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2018 08:10 AM2018-05-27T08:10:32+5:302018-05-27T08:10:32+5:30

Real Madrid: रियाल मैड्रिड ने लीवरपूल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी बार जीता चैंपियंस लीग का खिताब

Real Madrid beat Liverpool 3-1 to win Third Consecutive Champions League Title | रियाल मैड्रिड ने लीवरपूल को हराया, लगातार तीसरी बार जीता चैंपियंस लीग का खिताब

रियाल मैड्रिड ने जीता लगातार तीसरा चैंपियंस लीग खिताब

नई दिल्ली, 27 मई: गैरेथ बेल के दो गोलों की बदौलत रियाल मैड्रिड ने लीवरपूल को चैंपियस लीग के फाइनल में 3-1 से हराते हुए लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। ये रियाल मैड्रिड का 13वां चैंपियंस लीग खिताब है। इसके साथ ही मैड्रिड ये कारनामा करने वाली बायर्न म्यूनिख (1976) के बाद पिछले 42 सालों में पहली टीम बन गई। 

ये मैड्रिड का पिछले पांच सालों में चौथा खिताब है। इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान लगातार तीन चैंपियंस लीग खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कोच बन गए। 

ये मैड्रिड के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पांचवां चैंपियंस लीग खिताब है। लेकिन इस खिताबी जीत के हीरो रहे गैरेथ बेल, जिन्होंने मैड्रिड को 0-1 से पिछड़ने के बावजूद अपने शानदार खेल से 3-1 से खिताब जिता दिया।


रियाल मैड्रिड के लिए पहला गोल करीम बेंजिमा ने 50वें मिनट में दागा। हालांकि लीवरपूल के लिए महज 4 मिनट बाद ही साडियो माने (54वें) ने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद शुरू हुआ गैरेथ बेल का जादू, जिसके आगे लीवरपूल की टीम फेल रही। 

बेल ने मैच के 63वें मिनट में गोल दागते पहले तो मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में गोल दागते हुए स्कोर 3-1 कर दिया, जो निर्णायक साबित हुआ।

Web Title: Real Madrid beat Liverpool 3-1 to win Third Consecutive Champions League Title

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे