नरेंद्र मोदी को फीफा अध्यक्ष की ओर से अर्जेंटीना में मिला ये खास तोहफा

By भाषा | Updated: December 2, 2018 20:53 IST2018-12-02T20:53:41+5:302018-12-02T20:53:41+5:30

नरेंद्र मोदी ने फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो से मुलाकात की जिन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को फुटबाल जर्सी भेंटी की।

narendra modi receives football jersey from fifa president gianni infantino | नरेंद्र मोदी को फीफा अध्यक्ष की ओर से अर्जेंटीना में मिला ये खास तोहफा

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

ब्यूनस आयर्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो से मुलाकात की जिन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को फुटबॉल जर्सी भेंटी की जिसमें पीठ पर उनका नाम लिखा हुआ है।

मोदी ने कहा, 'अर्जेन्टीना आओ और फुटबाल के बारे में नहीं सोचो यह असंभव है। अर्जेन्टीना के खिलाड़ी भारत में काफी लोकप्रिय हैं। आज फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने जर्सी भेंट की। इसके लिए उनका धन्यवाद।' 


गुरुवार को यहां ‘शांति के लिए योग’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विस्तार से बताया था कि कैसे दोनों देशों को फुटबाल ने जोड़ा है। मोदी ने कहा, 'अगर अर्जेन्टीना की रुचि भारत के दर्शनशास्त्र, कला, संगीत और नृत्य में है तो फिर भारत में अर्जेन्टीना के फुटबाल सितारों के लाखों चाहने वाले हैं। मैराडोना को वहां घरों सभी लोग जानते हैं।' फीफा फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था है।

Web Title: narendra modi receives football jersey from fifa president gianni infantino

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे