कोरोना संक्रमण के चलते I-League के बाकी मैच रद्द, मोहन बागान बना चैंपियन

By भाषा | Published: April 21, 2020 02:47 PM2020-04-21T14:47:10+5:302020-04-21T14:47:10+5:30

समिति के फैसलों के अनुसार 2019-20 सत्र संपन्न माना जाएगा और मोहन बागान को 2019-20 सत्र का विजेता घोषित किया गया...

Mohun Bagan declared winners; remaining I-League games cancelled | कोरोना संक्रमण के चलते I-League के बाकी मैच रद्द, मोहन बागान बना चैंपियन

कोरोना संक्रमण के चलते I-League के बाकी मैच रद्द, मोहन बागान बना चैंपियन

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के कार्यकारी पैनल ने मंगलवार को अपनी लीग समिति की सिफारिशों को स्वीकृति दे दी जिसमें कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन को देखते हुए आईलीग के बाकी बचे 28 मैचों को रद्द करने और शीर्ष पर चल रहे मोहन बागान को चैम्पियन घोषित करने की सिफारिश की गई थी।

एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कार्यकारी समिति लीग समिति की सिफारिशों से सहमत है कि ये अप्रत्याशित हालात हैं और एआईएफएफ तथा सभी हितधारकों को प्राथमिकता के आधार पर खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अब भी कुछ स्पष्ट नहीं है कि देश भर में कब फुटबाल सहित अन्य खेल गतिविधियां दोबारा शुरू होंगी।’’

लीग समिति ने शनिवार को अपनी सिफारिशें कार्यकारी समिति के समक्ष रखी थीं। समिति के फैसलों के अनुसार 2019-20 सत्र संपन्न माना जाएगा और मोहन बागान को 2019-20 सत्र का विजेता घोषित किया गया। लीग की बाकी बची इनामी राशि (चैंपियन की इनामी राशि को छोड़कर) बाकी बचे 10 प्रतिस्पर्धी क्लबों के बीच समान अनुपात में बांटी जाएगी।

हालांकि कोई टीम निचली लीग में नहीं खेलेगी और ना ही लीग सत्र के लिए कोई व्यक्तिगत इनामी राशि दी जाएगी। साथ ही मौजूदा सत्र की सभी युवा लीग समाप्त मानी जाएंगी और 2020-21 सत्र में नई लीग होगी।

Web Title: Mohun Bagan declared winners; remaining I-League games cancelled

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे