लियोन ने लगातार 5वीं बार जीता महिला चैंपियन्स लीग का खिताब

By भाषा | Updated: August 31, 2020 10:58 IST2020-08-31T10:58:47+5:302020-08-31T10:58:47+5:30

लियोन की तरफ से इयुगेनी ली सोमर, साकी कुमागाइ और सारा ब्योर्क गुनार्सडोटिर ने गोल किये जिससे लियोन रिकॉर्ड सातवां खिताब अपने नाम करने में सफल रहा।

Lyon win 5th straight Women's Champions League title | लियोन ने लगातार 5वीं बार जीता महिला चैंपियन्स लीग का खिताब

लियोन ने लगातार 5वीं बार जीता महिला चैंपियन्स लीग का खिताब

फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब लियोन ने यूरोप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को खेले गये फाइनल में वोल्फ्सबर्ग को 3-1 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियन्स लीग का खिताब जीता।

वोल्फ्सबर्ग अपने तीसरे खिताब की कवायद में था। उसकी तरफ से एकमात्र गोल अलेक्स पोप ने किया। वोल्फ्सबर्ग ने इससे 2013 और 2014 में खिताब जीते थे। वोल्फ्सबर्ग को इससे पहले 2016 और 2018 में भी फाइनल में लियोन से हार का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Lyon win 5th straight Women's Champions League title

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे