बार्सीलोना में उथल-पुथल के बीच क्लब के साथ मेसी के भविष्य पर लगा सवालिया निशान

By भाषा | Updated: August 19, 2020 12:46 IST2020-08-19T12:39:42+5:302020-08-19T12:46:26+5:30

Lionel Messi: बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का करार भले ही 2021 तक हो लेकिन चैंपियंस लीग क्वॉर्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख से मिली 8-2 से करारी शिकस्त के बाद क्लब के साथ उनके भविष्य पर संशय के बादल

Lionel Messi Future with Barcelona hang in balance | बार्सीलोना में उथल-पुथल के बीच क्लब के साथ मेसी के भविष्य पर लगा सवालिया निशान

लियोनेल मेसी के बार्सिलोना के साथ भविष्य पर संशय के बादल मंडरा रहा हैं (File Pic)

Highlightsलियोनेस मेसी के बार्सिलोना के साथ करार 2021 तक होने के बावजूद क्लब छोड़ने की अटकलें तेज सी ने इस सत्र में पिछले सत्रों की तुलना में कहीं अधिक अपना पक्ष रखा है

बार्सीलोना: बायर्न म्यूनिख के खिलाफ चैंपियन्स लीग के क्वॉर्टर फाइनल में 8-2 की शर्मनाक हार के बाद अपने ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव का वादा करने वाला बार्सीलोना नए कोच की घोषणा करने के करीब है जबकि अगले साल उसे नया अध्यक्ष भी मिल सकता है। इस बीच एक बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को अपने साथ जोड़कर रख पाएगी या नहीं।

एक दशक से अधिक समय तक टीम के सबसे बड़े स्टार रहे मेसी का बार्सीलोना के साथ अनुबंध 2021 तक है लेकिन वह क्लब के साथ अपने असंतोष को छिपा नहीं रहे हैं। बार्सीलोना के अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू ने मंगलवार को बार्सा टीवी से कहा, ‘‘मैंने अब तक मेसी से बात नहीं की है लेकिन उनके पिता से बात की है।’’

मेसी बार्सिलोना की समस्याओं को लेकर मुखर रहे हैं

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी सब की तरह मेसी भी निराश और हताश हैं। यह पीड़ादायक था लेकिन हमें खुद को संभालना होगा। हम सभी को ऐसा करना होगा।’’

मेसी ने इस सत्र में पिछले सत्रों की तुलना में कहीं अधिक अपना पक्ष रखा है और वह टीम की समस्याओं और क्लब के निदेशकों के खराब फैसलों के बारे में बोलते रहे हैं। उन्होंने हालांकि टीम को छोड़ने के स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं लेकिन हाल में उठाए उनके कदमों से टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर सवालिया निशान लग गया है।

English summary :
Champions League quarter-final against Bayern Munich, Barcelona is promising to announce a new coach while also promising a new president next year.


Web Title: Lionel Messi Future with Barcelona hang in balance

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे