दो हफ्ते में शुरू होगा ला लिगा, अभ्यास केंद्र पर अपने मैच खेलेगी रीयाल मैड्रिड

By भाषा | Published: June 1, 2020 11:05 AM2020-06-01T11:05:58+5:302020-06-01T11:05:58+5:30

कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग बीच में ही रोक दी गई थी...

La Liga Announces Fixtures For Season Restart | दो हफ्ते में शुरू होगा ला लिगा, अभ्यास केंद्र पर अपने मैच खेलेगी रीयाल मैड्रिड

दो हफ्ते में शुरू होगा ला लिगा, अभ्यास केंद्र पर अपने मैच खेलेगी रीयाल मैड्रिड

स्पेनिश फुटबॉल लीग अगले दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जायेगी जिसमें रीयाल मैड्रिड अपने मैच क्लब के अभ्यास केंद्र पर खेलेगा। मैड्रिड का सामना 14 जून को ऐबार से है।

यह मैच छह हजार की क्षमता चाले अलफ्रेडो डि स्टेफानो स्टेडियम पर खेला जायेगा जहां आम तौर पर क्लब की बी टीम खेलती है। सैंटयाबो बर्नाबू स्टेडियम पर निर्माण कार्य जारी है।

ला लिगा के बाकी सभी मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे। लीग ने रविवार को पहले दो दौर के मैच की तारीखों का ऐलान किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग बीच में ही रोक दी गई थी।

पहला मैच सेविला और रीयाल बेटिस के बीच 11 जून को खेला जायेगा। बार्सीलोना 13 जून को खेलेगा जबकि अगले दिन एटलेटिको मैड्रिड का सामना एथलेटिक बिलबाओ से होगा।

Web Title: La Liga Announces Fixtures For Season Restart

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे