जर्मनी के फीफा वर्ल्ड कप के शुरूआती दौर से बाहर होने के बावजूद कोच बने रहेंगे ल्यू

By भाषा | Updated: June 28, 2018 19:34 IST2018-06-28T19:34:53+5:302018-06-28T19:34:53+5:30

जर्मनी को विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया से हार हाल में जीत जरूरी थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।

joachim low will remain germany coach even after group stage exit | जर्मनी के फीफा वर्ल्ड कप के शुरूआती दौर से बाहर होने के बावजूद कोच बने रहेंगे ल्यू

Joachim Low

कजान (रूस), 27 जून: जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) के अध्यक्ष रिनहार्ड ग्रिंडल ने कहा कि गत विजेता जर्मनी के विश्व कप के शुरूआती दौर से बाहर होने के बावजूद जोकिम ल्यू टीम के कोच बने रहेंगे। 

जर्मनी को विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया से हार हाल में जीत जरूरी थी। हालांकि जर्मनी के लिए विश्व कप में आगाज अच्छा नहीं रहा और वह अपना पहला मैच मैक्सिको से 0-2 से हार गया। हालांकि टीम ने अगले मुकाबले में स्वीडन को 2-1 से हराकर विश्व कप में अपनी संभावनाएं कायम रखीं। 

ग्रिंडल ने एक जर्मन अखबार से कहा, 'विश्व कप से पहले डीएफबी कार्यकारी समिति ने उनका (कोच) अनुबंध बढ़ाने की पेशकश करने का फैसला किया था। हमें लगता है कि टूर्नामेंट का नतीजा जो भी हो, विश्व कप के बाद बदलाव होगा और बदलाव का नेतृत्व करने के लिए जोकिम ल्यू से बेहतर कोई नहीं है।'

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: joachim low will remain germany coach even after group stage exit

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे