आईएसएल 2018: आखिरी मिनट में गोल कर नार्थईस्ट यूनाईटेड ने एटीके को 1-0 से हराया

By भाषा | Updated: October 5, 2018 10:19 IST2018-10-05T10:19:04+5:302018-10-05T10:19:04+5:30

नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गुरुवार को दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एटीके को 1-0 से हराया। 

isl 2018: north east united beats atk by 1-0 | आईएसएल 2018: आखिरी मिनट में गोल कर नार्थईस्ट यूनाईटेड ने एटीके को 1-0 से हराया

आईएसएल 2018: आखिरी मिनट में गोल कर नार्थईस्ट यूनाईटेड ने एटीके को 1-0 से हराया

कोलकाता, पांच अक्टूबर। रोवलिन बोर्गेस के अंतिम सीटी बजने से एक मिनट पहले किए गए गोल की मदद से नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में गुरुवार को दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एटीके को 1-0 से हराया। 

एटीके की टीम 32वें मिनट से ही दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। तब उसकी टीम के सेना राल्ते को दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया था। इसके बावजूद एटीके ने 89वें मिनट तक नार्थईस्ट को गोल नहीं करने दिया। 

इस दौरान एटीके ने नार्थईस्ट से अधिक हमले किए लेकिन 89वें मिनट में उसके सारे प्रयास तब बेकार हो गए जब बोर्गेस ने फेडेरिको गालेगो की मदद से गोल किया। 

दोनों टीमों का यह दूसरा मैच था। एटीके को सॉल्ट लेक स्टेडियम में ही उद्घाटन मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स के हाथों 0-2 से हार मिली थी। दूसरी ओर, नार्थईस्ट ने अपने पहले मैच में एफसी गोवा को 2-2 से बराबरी पर रोका था।

शुरुआती 30 मिनट को छोड़ दिया जाए तो पहला हाफ मेहमान टीम के नाम रहा। निखिल कदम के खिलाफ फाउल करने पर राल्ते को दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही मेजबान टीम रक्षात्मक खेलने के लिये मजबूर हो गई। एटीके ने दूसरे हाफ में हमलावर तेवर अपनाये लेकिन अंतिम क्षणों की चूक के कारण वह गोल नहीं कर पायी। 

 

Web Title: isl 2018: north east united beats atk by 1-0

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे