ISL: बेहतरीन फॉर्म वाली गोवा की टीम से घरेलू मैदान पर भिड़ेगी दिल्ली डायनामोज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 16, 2017 13:07 IST2017-12-16T12:52:47+5:302017-12-16T13:07:28+5:30

दिल्ली के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल, मौजूदा सीजन में गोवा का फॉर्म इतना शानदार रहा है कि उसने जितने भी मैच जीते हैं, हर मैच में तीन गोल किए हैं। वहीं दिल्ली को पिछले तीन मैचों में हार मिली है।

isl 2017 delhi dynamos fc faces goa at jawaharlal nehru stadium | ISL: बेहतरीन फॉर्म वाली गोवा की टीम से घरेलू मैदान पर भिड़ेगी दिल्ली डायनामोज

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली और गोवा का मुकाबला

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के 25वें मैच में शनिवार को दिल्ली डायनामोज की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही एफसी गोवा के खिलाफ उतरेगी। दिल्ली के लिए फायदे की बात यह है कि उसे यह मैच अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलना है।

इसके बावजूद दिल्ली के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल, मौजूदा सीजन में गोवा का फॉर्म इतना शानदार रहा है कि उसने जितने भी मैच जीते हैं, हर मैच में तीन गोल किए हैं। गोवा के हिस्से सिर्फ एक हार है। वह लगातार तीन हार झेल कर आ रही डायनामोज के खिलाफ पहला स्थान हासिल करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। 

गोवा ने अभी तक जिस तरह की फुटबाल खेली है उसकी बराबरी कर पाना अभी तक किसी भी टीम के लिए मुमकिन नहीं रहा है। उनके पास फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लालजारोटे के रूप में दो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। 

कोरोमिनास ने इस सीजन में अभी तक सात गोल किए हैं और वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं तो मैनुएल के नाम चार गोल हैं। उनकी टीम ने अभी तक 13 गोल किए हैं जिसमें से 11 गोल इन दो खिलाड़ियों के ही हैं। स्पेन के निवासी और गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा के लिए चिंता का विषय एक ही है और वो है क्लीन शीट हासिल करना। उन्होंने चार मैचों में एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं की है। 

लेकिन लोबेरो के विरोधी मिग्युएल एंजेल पुर्तगाल के सामने और भी कड़ी चुनौतियां हैं। डायनामोज ने एफसी पुणे सिटी, बेंगलुरू एफसी से भी कम मैच खेले हैं। जब टच की बात आती है तो वह 10 टीमों में तीसरे स्थान पर है। उसने 2824 टच किए हैं। 

हैरानी की बात है कि उसके नाम सबसे ज्यादा क्रॉस (74) हैं। साथ ही चार राउंड के अंत होने तक उसके नाम सबसे ज्यादा पास हैं। हालांकि इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। गेंद पर ज्यादा अधिकार रखने के बाद बावजूद भी डायनामोज चार मैचों में गोलपोस्ट पर सिर्फ 28 शॉट दाग पाई है। यह हीरो आईएसएल की किसी भी टीम से कम शॉट लगाने का रिकार्ड है। 

यह मैच दोनों टीमों के लिए परीक्षा होगा। एफसी गोवा ने गोल पर नजर रखते हुए खतरनाक खेल खेला है, वहीं डायनामोज को अपने रवैये में सुधार करने की जरूरत है। उनका गोल अंतर लीग में सबसे कम है। इस मैच में जीत उनके लिए चमत्कार कर सकती है और अंकतालिका में सातवें स्थान पर ले जा सकती है।

Web Title: isl 2017 delhi dynamos fc faces goa at jawaharlal nehru stadium

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे