सुनील छेत्री की दमदार हैट-ट्रिक, भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से रौंदा
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 2, 2018 12:43 IST2018-06-02T12:19:38+5:302018-06-02T12:43:16+5:30
Intercontinental Football Tournaments Sunil Chhetri: कप्तान सुनील छेत्री की हैट-ट्रिक की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने चीनी ताइपे को 5-0 से हराया

Intercontinental Football Tournaments |Sunil Chhetri| India beat Chinese Taipei
नई दिल्ली, 02 जून: कप्तान सुनील छेत्री की शानदार हैट-ट्रिक की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने चार देशों के इंटरकॉन्टिनेंटल कप के पहले मैच में शुक्रवार को चीनीताइपे को 5-0 से रौंद दिया। छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल में अपनी तीसरी हैट-ट्रिक दागी, जो आठ सालों में उनकी पहली हैट-ट्रिक भी है।
छेत्री ने मुंबई फुटबॉल एरीना में खेले गए इस मैच के 14वें, 34वें और 62वें मिनट में गोल दागे। भारत के लिए दो अन्य गोल उनके बेंगलुरु एफसी के साथी खिलाड़ी उदांता सिंह ने 48वें मिनट और प्रणय हलदर ने 78वें मिनट में दागे।
हालांकि इस जीत के बावजूद कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि टीम का असली लक्ष्य 2019 का एशियन कप है। छेत्री ने कहा, 'हम इस जीत से बेहद खुश हैं लेकिन हमारा असली लक्ष्य 2019 एशियन कप है।'
चाइनीज ताइपे के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गेंद पर करीब 67 प्रतिशत नियंत्रण रखा। इसकी वजह से उनके गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू मैच के ज्यादातर हिस्से में मूक दर्शक बने रहे। कोच कॉन्सटेंटटाइन ने इस मैच में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू कराया। भारत के लिए इस मैच में शुभाशीष और दूसरे हाफ में आशिक कुरुनियान और एलेन देवरी ने डेब्यू किया।
छेत्री ने अपने नाम किया एक खास रिकॉर्ड
छेत्री ने इस मैच में हैट-ट्रिक के साथ ही 98 मैचों में अपना 59वां इंटरनेशनल गोल दागा। 2005 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले छेत्री अब सक्रिय इंटरनेशनल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
उनसे आगे अब सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (149 मैचों में 81 गोल) और लियोनेल मेसी (124 मैचों में 64 गोल) ही हैं। वहीं छेत्री ने सबसे ज्यादा गोल के मामले में स्पेन के डेविड विला के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।