इटली के लोमबार्डी क्षेत्र में कोरोना से हुई 16 हजार से ज्यादा की मौत, उसी का हिस्सा रहे बर्गेमो में होगी फुटबॉल की वापसी

By भाषा | Updated: June 21, 2020 10:10 IST2020-06-21T10:07:02+5:302020-06-21T10:10:07+5:30

Bergamo, Football: छोटे से शहर बर्गेमो में कोरोना वायरस ने काफी कहर बरपाया है, लेकिन अटलांटा फुटबॉल टीम जब रविवार को मैदान पर उतरेगी तो इस शहर में तीन महीने बाद फुटबॉल की वापसी होगी

Football set to return in one-time coronavirus epicenter italy Bergamo | इटली के लोमबार्डी क्षेत्र में कोरोना से हुई 16 हजार से ज्यादा की मौत, उसी का हिस्सा रहे बर्गेमो में होगी फुटबॉल की वापसी

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली के बर्गेमो में होगी फुटबॉल की वापसी (File Photo)

Highlightsलोमबार्डी क्षेत्र में कोरोना से 16 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी मौत, बर्गेमो इसी क्षेत्र का हिस्सासिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने के बाद तीन महीने से अधिक समय में यह अटलांटा का पहला मैच होगा

मिलान: अटलांटा की फुटबॉल टीम रविवार को जब मैदान पर उतरेगी तो उस मैच का अलग ही महत्व होगा। इस सप्ताहांत सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने के बाद तीन महीने से अधिक समय में यह अटलांटा का पहला मैच होगा।

लेकिन इससे भी अधिक मायने यह रखता है कि टीम अपना मैच बर्गेमो में खेलेगी जो कोरोना वायरस से इटली के सबसे अधिक प्रभावित शहरों में शामिल है।

इटली के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित बर्गेमो में होगी फुटबॉल की वापसी

लोमबार्डी क्षेत्र में कोरोना वायरस से 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और बर्गेमो इसी क्षेत्र का हिस्सा है। छोटे से शहर बर्गेमो में कोरोना वायरस ने काफी कहर बरपाया है। अटलांटा के कोच जियान पियेरो गेस्पेरिनी ने कहा, ‘‘आप कुछ भी कर लीजिए पर बर्गेमो में जो हुआ है उसकी भरपाई मुश्किल होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि इसे कभी नहीं भूला जा सकता, इसने हमारे जीवन को झकझोर कर रख दिया है।’’ विशेषज्ञों का मानना है कि बर्गेमो में इस वायरस के प्रकोप में अटलांटा और वेलेन्सिया के बीच 19 फरवरी को हुआ मैच बड़ा कारण रहा है।

स्थानीय मीडिया ने इसे ‘मैच जीरो’ करार दिया। इस मुकाबले के एक हफ्ते से भी कम समय में बर्गेमो प्रांत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। 

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 लाख पार कर गई है, जबकि 4.50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Football set to return in one-time coronavirus epicenter italy Bergamo

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे