स्पेन में कोरोना से 23 हजार से ज्यादा की मौत, पर 4 मई से ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे प्रोफेशनल खिलाड़ी

By भाषा | Published: April 29, 2020 04:11 PM2020-04-29T16:11:29+5:302020-04-29T16:11:29+5:30

Spain Football: स्पेन ने लॉकडाउन की तरफ कदम बढ़ाते हुए पेशेवर खिलाड़ियों को 4 मई से ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है, इसमें ला लीगा के फुटबॉलर भी शामिल हैं

Football: Professional sportspeople will be allowed for Training from May 4 in Spain amid coronavirus outbreak | स्पेन में कोरोना से 23 हजार से ज्यादा की मौत, पर 4 मई से ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे प्रोफेशनल खिलाड़ी

ला-लीगा के फुटबॉलरों समेत स्पेन के प्रोफेशनल खिलाड़ी 4 मई से शुरू कर सकेंगे ट्रेनिंग

Highlightsट्रेनिंग पर लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 स्क्रीनिंग परीक्षण कराना होगाकोविड-19 के कारण स्पेन में करीब 24,000 लोगों की मौत हो चुकी है

मैड्रिड: स्पेन के पेशेवर खिलाड़ी चार मई से अपनी बेसिक ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे जिसमें ला लीगा के फुटबॉलर भी शामिल हैं। देश की सरकार ने यह घोषणा की। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्पेन की शीर्ष फुटबाल लीग 12 मार्च से स्थगित है।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि लॉकडाउन हटाने की ओर लिये गये फैसले में यह पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन दो महीने में चार चरण में हटाया जायेगा। इस घोषणा से लीग के क्लब अपने टीम के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत सत्र शुरू कर सकते हैं। 

लेकिन रिपोर्टों के अनुसार ट्रेनिंग पर लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 स्क्रीनिंग परीक्षण कराना होगा। साथ ही मैदान पर एक बार में केवल छह खिलाड़ी ही उतर सकते हैं। कोविड-19 के कारण देश में करीब 24,000 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में फुटबॉल समेत सभी खेलों की गतिविधियां ठप हैं। इस घातक वाययस से दुनिया भर में 31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 2.18 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Football: Professional sportspeople will be allowed for Training from May 4 in Spain amid coronavirus outbreak

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे