फीफा वर्ल्ड कप: जानिए किसने जीते हैं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप, कौन-कब बना विजेता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 5, 2018 04:37 PM2018-06-05T16:37:29+5:302018-06-05T17:06:43+5:30

FIFA World Cup: अब तक हुए 20 वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमों वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं, मिलिए अब तक के विजेताओं से

FIFA World Cup winners list from 1930 to 2014 | फीफा वर्ल्ड कप: जानिए किसने जीते हैं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप, कौन-कब बना विजेता

फीफा वर्ल्ड कप 2018

नई दिल्ली, 06 जून: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत 14 जून को रूस में होने जा रही है। ये 21वां फुटबॉल वर्ल्ड कप होगा, जिसका फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप में बांटा गया है। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में किया जा रहा है। आइए जानें अब तक कब और कौन रहा हैं फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन।

कब हुई थी फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत

फुटबॉल की सर्वोच्चा संस्था फीफा (FIFA) की स्थापना 1904 में हुई थी। पहले फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 1930 में किया गया था। इसकी शुरुआत के बाद से अब तक सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब फीफा वर्ल्ड का आयोजन नहीं किया गया। ऐसा द्वितीय विश्व युद्ध की वजह से 1942 और 1946 में हुआ था। पहले वर्ल्ड कप में 13 टीमों ने हिस्सा लिया था और इसे उरूग्वे ने जीता था। 

अब तक किसने जीते हैं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप

ये कारनामा फुटबॉल की सुपरपावर माने जाने वाले ब्राजील ने किया है। ब्राजील ने अब तक सर्वाधिक पांच बार फीफा वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया है। ब्राजील ही एकमात्र ऐसा देश है, जो अब तक सभी वर्ल्ड कप खेला है। ब्राजील ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2002 में जीता था। (पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: नेमार पर होगा ब्राजील के 16 साल के सूखे को खत्म करने का दारोमदार)

अब तक कितनी टीमों ने जीते हैं वर्ल्ड कप

अब तक हुए कुल 20 फीफा वर्ल्ड कप में से कुल आठ टीमों ने ही खिताब जीते हैं। इनमें ब्राजील ने सबसे अधिक पांच बार, जर्मनी और इटली ने 4-4 बार, अर्जेंटीना और उरूग्वे ने 2-2 बार और  इंग्लैंड, फ्रांस और इंग्लैंड ने एक-एक बार वर्ल्ड कप जीता है।

कब हुआ वर्ल्ड कप में 32 टीमों के खेलने का सिलसिला शुरू

1930 में उद्घाटन फीफा वर्ल्ड कप में 13 टीमों के खेलने के बाद 1934 से 1978 (1938, 1950 को छोड़कर) तक हुए वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। 1938 में ऑस्ट्रिया के हटने से 15 टीमों और 1950 में भारत, स्कॉटलैंट और तुर्की के हटने से 13 ही टीमों ने हिस्सा लिया था। 1982 में पहली बार 24 टीमों ने हिस्सा लिया। फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमों के भाग लेने की शुरुआत 1998 में हुई जो अब तक जारी है। (पढ़ें: FIFA World Cup: क्या रोनाल्डो दिलाएंगे अपने देश को पहला खिताब? फीके रिकॉर्ड पर उम्मीदों का बोझ)

2026 फीफा वर्ल्ड कप में खेलेंगी 48 टीमें

फीफा ने और देशों को मौका देने के उद्देश्य से टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। फीफा ने 10 जनवरी 2017 को घोषणा की है कि 2026 के वर्ल्ड कप में 32 के बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी। (पढ़ें: FIFA World Cup 2018: महान मेसी को वर्ल्ड कप जीत की तलाश, खत्म होगा अर्जेंटीना का 32 साल लंबा इंतजार?)

कब और किसने जीता फीफा वर्ल्ड कप

1930: उरूग्वे 
1934: इटली
1938: इटली
1950: उरूग्वे
1954: वेस्ट जर्मनी
1958: ब्राजील
1962:ब्राजील
1966: इंग्लैंड
1970: ब्राजील
1974:वेस्ट जर्मनी
1978:अर्जेंटीना
1982: इटली
1990: वेस्ट जर्मनी
1994: ब्राजील
1998:फ्रांस
2002:ब्राजील
2006:जर्मनी
2010:स्पेन
2014:जर्मनी

Web Title: FIFA World Cup winners list from 1930 to 2014

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे