FIFA World Cup: जर्मनी हुआ उलटफेर का शिकार, दक्षिण कोरिया से 2-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर
By विनीत कुमार | Updated: June 27, 2018 22:33 IST2018-06-27T22:29:54+5:302018-06-27T22:33:08+5:30
जर्मनी 1938 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रहा है।

Germany Vs South Korea
कजान (रूस): फीफा वर्ल्ड कप-2018 का सबसे बड़ा उलटफेर ग्रुप-एफ में बुधवार को हुआ जब दक्षिण कोरिया से हारकर जर्मनी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। कोरिया ने पिछले बार के चैम्पियन जर्मनी को 2-0 से हराया। दूसरी ओर इसी ग्रुप में स्वीडन ने भी मैक्सिको को 3-0 की मात देकर जर्मनी की हर उम्मीद को खत्म कर दिया।
इस प्रकार ग्रुप-एफ से अंतिम-16 में पहुंचने वाली टीमों के नाम भी तय हो गए हैं। ग्रुप-एफ से मैक्सिको और स्वीडन की टीम नॉकआउट में पहुंची है। दक्षिण कोरिया को तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर और इतने ही अंकों के साथ जर्मनी को भी ग्रुप में चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
जर्मनी को इस वर्ल्ड कप में दो मैचों में हार मिली जबकि एक मैच में वह जीत हासिल कर सका। जर्मनी 1938 के बाद पहली बार नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रहा है।
यह भी पढ़ें- World Cup 2018: ब्राजील की प्री-क्वॉर्टर फाइनल के लिए सर्बिया से भिड़ंत, नजरें फिर से नेमार पर
बहरहाल, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के बीच मैच का पहला हाफ 0-0 से बराबरी पर छूटा। दूसरे हाफ में भी जर्मनी के लिए कोरिया के डिफेंस को भेजना नामुमकिन रहा और निर्धारित 90 मिनट के समय तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इस बीच दूसरी ओर मैक्सिको तब तक स्वीडन को 3-0 से हरा चुकी थी और ऐसे में जर्मनी को बड़ी जीत की दरकार थी।
हालांकि, इसके ठीक उल्टा हुआ। इंजरी टाइम में दक्षिण कोरिया ने जर्मनी पर छाए दबाव का फायदा उठाते हुए एक के बाद एक दो गोल दाग दिए। कोरिया के वाई जी किम ने एक्स्ट्रा टाइम (90+3 मिनट) में टीम का पहला गोल किया। इसके कुछ देर बाद (90+6' मिनट) ही एच.एम सोन ने दूसरा गोल दागकर दक्षिण कोरिया को 2-0 की बढ़त दिला दी।
फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें