FIFA World Cup: इंग्लैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में कोलंबिया को हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

By सुमित राय | Published: July 3, 2018 11:41 PM2018-07-03T23:41:31+5:302018-07-04T02:43:47+5:30

FIFA World Cup 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले का लाइव अपडेट...

FIFA World Cup 2018: Colombia vs England Live update and Live Score | FIFA World Cup: इंग्लैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में कोलंबिया को हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

FIFA World Cup: इंग्लैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में कोलंबिया को हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

सेंट पीटर्सबर्ग, 3 जुलाई। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल के आठवें और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में कोलंबिया को 4-3 हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। जहां उसका मुकाबला स्वीडन से होगा। वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड पहली बार पेनल्टी शूट आउट में जीता है। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थीं। इसके बाद मैच 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में गया, जहां दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई थीं।

FIFA World Cup 2018, Colombia vs England लाइव अपडेट -

- आखिरी पेनाल्टी में इंग्लैंड के एरिक डेयर ने गोलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

- पांचवें पेनाल्टी में कोलंबिया के कार्लोस बाका गोल करने में नाकाम रहे।

- इंग्लैंड की तरफ से ट्रिपपीयर ने गोल दागकर स्कोर किया 3-3 से बराबर।

- चौथे पेनाल्टी पर कोलंबिया के युरिबे ने मिस किया और गोल नहीं कर पाए। इसके बावजूद उनकी टीम को 3-1 की बढ़त।

- इसके बाद इंग्लैंड की ओर से हेंडरसन गोल करने में नाकाम रहे। हेडरसन के शॉट पर कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पीना ने अच्छा बचाव किया।

- तीसरे पेनाल्टी में कोलंबिया के मुरिएल ने गोल दागा और अपनी टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी।

- इंग्लैंड की ओर से रश्फोर्ड ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचाया।

- कोलंबिया की ओर से दूसरा स्ट्राइक लेने आए कुआड्राडो ने गोल दागकर अपनी टीम को दिलाई 2-1 से बढ़त।

- इसके बाद इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी केन ने पेनाल्टी पर गोल कर अपनी टीम को कराई बराबरी।

- पेनल्टी शूटआउट के लिए पहला स्ट्राइक लेते हुए कोलंबिया की तरफ से फालकाओ ने दागा गोल और अपनी टीम को दिलाई 1-0 से बढ़त।

- 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम का मैच खत्म होने बाद कोलंबिया और इंग्लैंड का स्कोर 1-1 की बराबरी पर। अब पेनाल्टी शूटआउट से निकलेगा मैच का नतीजा।

- एक्सट्रा टाइम खत्म होने के बाद भी दोनों टीमें नहीं कर पाईं गोल।  स्कोर: कोलंबिया- 1 और इंग्लैंड- 1

- 30 मिनट का एक्सट्रा टाइम खत्म होने के बाद मैच में 1 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया।

- एक्सट्रा टाइम के पहले हाफ का 15 मिनट का खेल खत्म होने के बाद भी दोनों टीमें नहीं कर पाईं कोई गोल।  स्कोर: कोलंबिया- 1 और इंग्लैंड- 1

- 90 मिनट का खेल 1-1 की बराबरी पर रहने के बाद एक्सट्रा 30 मिनट का खेल होगा।

- फुलटाइम का मैच खत्म होने के बाद कोलंबिया और इंग्लैंड का स्कोर 1-1 की बराबरी पर। एक्सट्रा टाइम में निकलेगा मैच का नतीजा।

- कोलंबिया की ओर से येरी मिना ने 90+3वें मिनट में किया गोल। इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचाया। स्कोर: कोलंबिया- 1 और इंग्लैंड- 1

- दूसरे हाफ का 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद मैच में 5 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया।

- पहले गोल के बाद कोलंबिया की टीम पूरी तरह से दबाव में आई। रेफरी ने मैच के 62वें मिनट में कोलंबिया के फालकाओ को और 64वें मिनट में कार्लोस बाका को दिखाया यलो कार्ड।

- इंग्लैंड के खिलाफ एक गोल से पिछड़न के बाद कोलंबिया की टीम पर बढ़ा दबाव। इसके बाद टीम ने 58वें मिनट में बदलाव करते हुए जेफरसन लेर्मा की जगह कार्लोस बाका को मैदान पर बुलाया।

- मैच के 57वें मिनट में इंग्लैड के कप्तान हैरी केन ने किया इस मैच का पहला गोल। कोलंबिया के खिलाफ अपनी टीम को दिलाई 1-0 की बढ़त। स्कोर: कोलंबिया- 0 और इंग्लैंड- 1

- कोलंबिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू।

- एक्स्ट्रा टाइम खत्म होने के बाद भी कोलंबिया और इंग्लैंड की टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा।

- पहले हाफ के 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद मैच में 5 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया।

- पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद कोलंबिया और इंग्लैंड की टीमें नहीं कर पाईं कोई गोल।

- मैच के 41वें मिनट में रेफरी ने कोलंबिया के खिलाड़ी विल्मार बारियोस को दिखाया यलो कार्ड।

- 30 मिनट का खेल खत्म होने के बाद कोई गोल नहीं कर पाईं दोनों टीमें।

- मैच के शुरुआती 20 मिनट में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं, लेकिन कोलंबिया ने इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाया।

- शुरुआती 10 मिनट का खेल खत्म होने के बाद भी इंग्लैंड और कोलंबिया की टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं।

- इंग्लैंड की टीम को 5वें मिनट में फ्री किक और छठे मिनट में कॉर्नर मिला, लेकिन उसके खिलाड़ी उसे गोल में नहीं बदल पाए।- दोनों टीमों के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 के क्वार्टर फाइनल का आखिरी मुकाबला शुरू।

- कोलंबिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आए।

- इस मुकाबले में जीत दर्ज करके कोलंबिया 1998 में फ्रांस में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी। इंग्लैंड ने उस मैच में कोलंबिया को 2-0 से मात दी थी।

- कोलंबिया के खिलाफ इस मैच में सबकी नजरें इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन पर रहेंगी, जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा गोल किए हैं। हैरी केन के नाम 2 मैचों में कुल 5 गोल हैं, जबकि उनके बाद बेल्जियम के रोमेलू लुकाकू हैं, जिन्होंने अब तक 4 गोल किए हैं।

- कोलंबिया और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 11.30 बजे से खेला जाएगा।

- फीफा वर्ल्ड कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल के आखिरी मुकाबले में कोलंबिया की टीम का सामना इंग्लैंड से हो रहा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

इंग्लैंड

  • कोच: गैरेथ साउथगाट
  • गोलकीपर्स: जैक बटलैंड, जोर्डन पिकफोर्ड, निक पोपे।
  • डिफेंडर्स: ट्रेंट अलैक्जेंडर-अर्नोल्ड, गैरी काहिल, फैबियान डेल्फ, फिल जोंस, हैरी मैगुएयर, डैनी रोज, जॉन स्टोंस, किरेन ट्रिपियर, काइल वॉकर, एश्ले यंग
  • मिडफील्डरर्स: डेले अल्ली, एरिक डेयर, जोर्डन हेंडरसन, जेस्से लिंगार्ड, रूबेन लॉफ्टस-चीक।
  • फॉर्वर्ड्स: हैरी केन, मार्कर्स रसफोर्ड, रहीम स्टर्लिंग, जेमी वर्डी, डैनी वेलबेक।

कोलंबिया

  • कोच: जोसे पेकरमैन
  • गोलकीपर्स: डेविड ओस्पिना, कैमिलो वर्गास, जोस फर्नान्डो कुआडराडो
  • डिफेंडर्स: क्रिस्टियान जपाटा, डाविंसन सैंचेज, सैंटियागो अरियास, ऑस्कर मुरिलो, फ्रैंक फाब्रा, जोहान मोजिका, येरी मिना
  • मिडफील्डरर्स: विल्मार बारियोस, कार्लोस सैंचेज, जेफरसन लेर्मा, जोस इजक्वियेर्डो, जेम्स रोड्रिग्ज, एबेल एग्विलर, मैटियस यूरिब, जुआन फर्नांडो क्विनटेरो, जुआन गिलेर्मो क्वाडार्डो
  • फॉर्वर्ड्स: डामेल फालकाओ, मिगुएल बोर्जा, कार्लोस बाका, लुइस फर्नानडो मुरियेल

Web Title: FIFA World Cup 2018: Colombia vs England Live update and Live Score

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे