FIFA WC: ट्यूनीशिया को हराकर नॉकआउट में पहुंचा बेल्जियम, लुकाकू-हजार्ड बने मैच के हीरो

By सुमित राय | Published: June 23, 2018 08:08 PM2018-06-23T20:08:03+5:302018-06-23T20:08:03+5:30

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप जी के अहम मुकाबले में बेल्जियम की टीम ने ट्यूनीशिया को 5-2 के बड़े अंतर से हरा दिया।

FIFA World Cup 2018: Belgium beat Tunisia by 5-2 to qualify for Round of 16 | FIFA WC: ट्यूनीशिया को हराकर नॉकआउट में पहुंचा बेल्जियम, लुकाकू-हजार्ड बने मैच के हीरो

FIFA World Cup 2018: Belgium beat Tunisia by 5-2 to qualify for Round of 16

मास्को (रूस), 23 जून। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप जी के अहम मुकाबले में बेल्जियम की टीम ने ट्यूनीशिया को 5-2 के बड़े अंतर से मात देकर विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बना ली है।  शानदार फॉर्म में चल रही बेल्जियम की टीम ने मैच के छठे मिनट में पहला गोल कर अपने इरादे बता दिए थे कि वो आज अंतिम 16 में जगह बनाने के मकसद से मैदान पर उतरी है।

बेल्जियम की ओर से पहला गोल ईडन हजार्ड ने छठे मिनट में किया। इसके बाद रोमेलू लुकाकू ने 16वें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि इसके बाद मैच के 18वें मिनट में ट्यूनीशिया की ओर से डायलन ब्रॉन ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और स्कोर को 2-1 पर पहुंचाया। लेकिन बेल्जियम के खतरनाक डिफेंस और अटैक के आगे ट्यूनीशिया की टीम टीक नहीं पाई।

बेल्जियम की ओर से तीसरा गोल पहले हाफ के 45 मिनट खत्म होने के बाद इंजुरी टाइम में आया। रोमेलू लुकाकू ने 45+3वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।  इसके बाद 51वें मिनट में ईडन हजार्ड ने अपना दूसरा गोल किया और बढ़त को 4-1 पर पहुंचा दिया। टीम के लिए आखिरी गोल दूसरे हाफ के आखिरी मिनट में आया, जिसे मिची बटशुयी ने दागा। दूसरे हाफ के 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद ट्यूनीशिया के खिलाड़ी वाहबी खजरी ने इंजुरी टाइम में (90+3 मिनट) में गोल किया। (फीफा वर्ल्ड कप 2018 की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

बेल्जियम के रोमेलू लुकाकू ने ट्यूनीशिया के खिलाफ दूसरा गोल करने के साथ ही इस साल फीफा विश्व कप में सबसे गोल करने के मामले में रोनाल्डो की बराबरी कर ली। दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अब तक 4-4 गोल किए हैं। बता दें कि रोमेलू लुकाकू ने इससे पहले पनामा के खिलाफ अपने पहले मैच में दो गोल किए थे और अपनी टीम को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मैच में ट्यूनीशिया के लिए गोल करने के वाले ब्रॉन 24वें मिनट में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह नागुएज मैदान पर आए। ब्रॉन के बाद उन्ही के साथी बेन यूसुफ भी चोटिल हो गए। उनकी जगह बेन अलोने को मैदान पर भेजा गया।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Belgium beat Tunisia by 5-2 to qualify for Round of 16

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे