फीफा विश्व कप 2018: क्वॉर्टर फाइनल के लिए अर्जेंटीना-फ्रांस की भिड़ंत आज, मेसी पर उम्मीदों का भार

By भाषा | Published: June 30, 2018 12:51 PM2018-06-30T12:51:20+5:302018-06-30T13:12:11+5:30

Argentina vs France Preview: अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें शनिवार को अंतिम-16 में भिड़ेंगी, नजरें होंगी लियोनल मेसी के प्रदर्शन पर

FIFA World Cup 2018: Argentina vs France Preview, eyes will be on Lionel Messi | फीफा विश्व कप 2018: क्वॉर्टर फाइनल के लिए अर्जेंटीना-फ्रांस की भिड़ंत आज, मेसी पर उम्मीदों का भार

लियोनेल मेसी

कजान (रूस), 30 जून: अर्जेंटीना और लियोनल मेसी को विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए शनिवार को फ्रांस के खिलाफ मैच में अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी। फ्रांस की टीम भी विश्व कप में अब तक अपनी पूरी लय में नहीं दिखी है।

विश्व कप का पहला प्री क्वॉर्टर फाइनल मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों ने अब तक उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है और उनका विश्व कप में अब तक का सफर एक दूसरे से अलग रहा है। जहां फ्रांस की टीम ने अपने तीन लीग मैचों में दो में जीत हासिल की और एक मुकाबला ड्रॉ किया, अर्जेंटीना ने केवल एक मैच जीता, एक में बुरी तरह हार गया और एक मुकाबला ड्रॉ खेला।

पढ़ें: FIFA World Cup 2018: नॉकआउट में पहुंचीं ये 16 टीमें, जानिए अब किससे होगा किसका मुकाबला

बड़े उम्र के खिलाड़ियों और टीम में असतंलुन अर्जेंटीना के लिए समस्याएं हैं और यह सब ग्रुप चरण में क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में साफ साफ दिखा जब अर्जेंटीना को 0-3 की शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। लेकिन मेसी ने पिछले मुकाबले में नाइजीरिया के खिलाफ अपना खाता खोलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी जो अर्जेंटीना के लिए एक शुभ संकेत हैं।

पढ़ें: FIFA World Cup: नॉकआउट के मुकाबले में फ्रांस-अर्जेटीना और पुर्तगाल-उरुग्वे के बीच कड़ी टक्कर

दूसरी तरफ फ्रांस की टीम अब तक अपराजेय रहने के बाद सुस्त दिखी है। स्ट्राइकर एंटोइन ग्रिजमैन अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने में नाकाम रहे हैं और मिडफील्ड में टीम की रचनात्मकता अब तक नजर नहीं आयी है। टीम के कोच डिडियर डेशचैम्प इस बात पर अटल है कि शनिवार को विश्व कप का नॉकआउट दौर शुरू होने के साथ फ्रांस अपनी पूरी लय में आ जाएगा।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Argentina vs France Preview, eyes will be on Lionel Messi

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे