FIFA World Cup 2018: नॉकआउट में पहुंचीं ये 16 टीमें, जानिए अब किससे होगा किसका मुकाबला

By विनीत कुमार | Published: June 29, 2018 02:49 AM2018-06-29T02:49:15+5:302018-06-29T14:06:58+5:30

जानिए, किस ग्रुप से कौन सी टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची है और इनका मुकाबला किससे है।

fifa world cup 2018 top 16 team list and knockout phase schedule | FIFA World Cup 2018: नॉकआउट में पहुंचीं ये 16 टीमें, जानिए अब किससे होगा किसका मुकाबला

FIFA World Cup 2018

नई दिल्ली, 29 जून: फीफा वर्ल्ड कप-2018 के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली 16 टीमों के नाम तय हो गए हैं। 14 जून को शुरू हुए फुटबॉल के इस महासमर के नॉकआउट मुकाबले शनिवार (30 जून) से शुरू होंगे और 3 जुलाई तक चलेंगे। इस दौरान इनमें से आठ टीमें बाहर हो जाएंगी और बाकी बची 8 टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 15 जुलाई को खेला जाना है।

आईए, हम आपको बताते हैं कि किस ग्रुप से कौन सी टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची है और इनका मुकाबला किससे है- 

प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें-

इस वर्ल्ड कप 8 ग्रुप थे और सभी ग्रुप में चार-चार टीमें थी। ग्रुप-स्टेज के बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले राउंड के लिए क्वॉलिफाई कर गईं। बता दें कि इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर ग्रुप- एफ में देखने को मिला जहां पिछले बार के चैम्पियन जर्मनी को नॉकआउट से पहले ही बाहर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- फीफा विश्व कप: जर्मनी पहले ही दौर से बाहर, ये पांच और 'चैंपियन' हो चुके हैं इस 'शर्मनाक' रिकॉर्ड का शिकार

ग्रुप- ए: इस ग्रुप से उरुग्वे सबसे ज्यादा 9 अंकों के साथ और रूस 6 अंकों के साथ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा।

ग्रुप- बी: इस ग्रुप से स्पेन 5 अंक और पुर्तगाल 4 अंक के साथ नॉकआउट में पहुंचा।

ग्रुप- सी: इस ग्रुप से फ्रांस 7 अंकों के साथ जबकि डेनमार्क 5 अंकों के साथ अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहा।
 
ग्रुप- डी: इस ग्रुप से क्रोएशिया और अर्जेंटीना की टीमें आगे बढ़ने में कामयाब हुईं। क्रोएशिया के ग्रुप चरण के बाद 9 अंक हैं जबकि अर्जेंटीना 4 अंक के साथ आगे बढ़ा।

ग्रुप- ई: इस ग्रुप से ब्राजील 7 अंक और स्विट्जरलैंड 5 अंक के साथ नॉकआउट में पहुंचे।

ग्रुप- एफ: इस ग्रुप से स्वीडन 6 अंक और मैक्सिको भी इतने ही अंकों के साथ आगे बढ़ने में कामयाब हुए।

ग्रुप- जी: इस ग्रुप से भी बेल्जियम तीन लगातार जीत की बदौलत 9 अंकों के साथ जबकि इंग्लैंड 6 अंकों के साथ प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा  है।

ग्रुप- एच: इस ग्रुप से कोलंबिया 6 अंकों के साथ आगे बढ़ा जबकि जापान की टीम 4 अंकों के साथ नॉकआउट में पहुंची। 

प्री-क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले

30 जून- फ्रांस Vs अर्जेंटीना 

30 जून- उरुग्वे Vs पुर्तगाल

1 जुलाई- स्पेन Vs रूस 

1 जुलाई-क्रोएशिया Vs डेनमार्क

2 जुलाई- ब्राजील Vs मैक्सिको 

2 जुलाई-बेल्जियम Vs जापान

3 जुलाई- स्वीडन Vs स्विट्जरलैंड 

3 जुलाई-कोलंबिया Vs इंग्लैंड

Web Title: fifa world cup 2018 top 16 team list and knockout phase schedule

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे