फीफा ने अंडर 17 महिला विश्व कप के लिए पांच भारतीय शहरों का किया निरीक्षण

By भाषा | Updated: September 11, 2019 22:46 IST2019-09-11T22:46:55+5:302019-09-11T22:46:55+5:30

मार्च में फीफा अध्यक्ष जियानी इंफेनटिनो ने घोषणा की थी कि भरात 2020 में अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा।

FIFA U-17 Women’s World Cup: Five cities inspected for 2020 event | फीफा ने अंडर 17 महिला विश्व कप के लिए पांच भारतीय शहरों का किया निरीक्षण

फीफा ने अंडर 17 महिला विश्व कप के लिए पांच भारतीय शहरों का किया निरीक्षण

मुंबई, 11 सितंबर। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने पांच शहरों का निरीक्षण किया है जिनके अगले साल भारत में होने वाले अंडर 17 महिला विश्व कप मैचों की मेजबानी करने की संभावना है। मार्च में फीफा अध्यक्ष जियानी इंफेनटिनो ने घोषणा की थी कि भरात 2020 में अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा।

टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिलहाल हमने पांच मेजबान शहरों का दौरा और निरीक्षण किया है जिसमें कोलकाता, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, गोवा और नवी मुंबई शामिल हैं। हमने इन शहरों का निरीक्षण किया है (हालांकि) कई अन्य शहरों की भी इसमें काफी रुचि है।’’

रोमा और टूर्नामेंट के तकनीकी विकास सेवा कार्यक्रम प्रबंधक फिलिप जिमरमैन ने वर्ली के नगर निगम स्कूल का दौरा किया जहां स्थानीय फुटबाल लीग शुरू हुई। रोमा ने बताया कि अगले कुछ महीनों में इस टूर्नामेंट की ‘विंडो’ का भी पता चल जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले महीने हमने विश्व कप के एकल प्रांतीय स्थल के रूप में भुवनेश्वर की पुष्टि की थी। आगामी महीनों में तीन और स्थलों की पुष्टि की जाएगी। कुछ महीनों में टूर्नामेंट की ‘विंडो’ के बारे में भी पता चल जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि स्थानीय आयोजन समिति मेजबान शहर की अस्थाई पुष्टि करेगी जिसके बाद में फीफा स्वीकृति देगा। इस बीच जिमरमैन ने बताया कि फीफा अक्तूबर में कोचों को ट्रेनिंग देने के लिए ‘ऐप’ लांच करेगा।

Web Title: FIFA U-17 Women’s World Cup: Five cities inspected for 2020 event

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे