Coronavirus: फीफा कर रहा वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलिफायर स्थगित करने पर विचार

By भाषा | Published: March 6, 2020 09:43 AM2020-03-06T09:43:55+5:302020-03-06T09:44:37+5:30

World Cup 2022 Qualifiers: दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए फीफा ने वर्ल्ड कप 2022 और एशियन कप 2023 के क्वॉलिफायर मुकाबलों को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा

FIFA mull over postponement of World Cup 2022, Asian Cup 2023 Qualifiers after coronavirus outbreak | Coronavirus: फीफा कर रहा वर्ल्ड कप 2022 क्वॉलिफायर स्थगित करने पर विचार

फीफा कर रहा है कोरोना के चलते 2022 वर्ल्ड कप के सभी क्वॉलिफायर्स को स्थगित करने पर विचार

Highlightsकोरोना के चलते स्थगित हो सकते हैं 2022 विश्व कप, 2023 एशिया कप के सभी क्वॉलिफायर मुकाबलेफीफा विश्व WHO, परिसंघों और सदस्य संघों के सहयोग से कोरोना वायरस से संबंधित हालात की निगरानी जारी रखेगा

ज्यूरिख: विश्व फुटबाल संचालन संस्था (फीफा) ने गुरुवार को प्रस्ताव दिया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी 2022 विश्व कप और 2023 एशिया कप के सभी क्वॉलिफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया जाये जिसमें कतर के खिलाफ भारत का घरेलू मैच भी शामिल है।

फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने यहां शीर्ष संस्था के मुख्यालय में बैठक में एशिया में फुटबाल गतिविधियों पर चर्चा की। भारतीय टीम पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसे 26 मार्च को भुवनेश्वर में 2022 टूर्नामेंट के मेजबान कतर से खेलना है जिसके बाद उसे जून में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।

फीफा ने बयान में कहा, ‘‘फीफा और एएफसी दोनों के लिये फुटबॉल मैचों में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा अहमियत रखता है और इसी को देखते हुए एशियाई फीफा विश्व कप 2022 और एएफसी एशिया कप 2023 के आगामी क्वॉलिफायर को स्थगित करने का औपचारिक प्रस्ताव संबंधित सदस्य संघों से साझा किया जायेगा।’’

फीफा और एएफसी आगामी दिनों में एएफसी सदस्य संघों के साथ सलाह मश्विरा करने के बाद इन मुकाबलों पर अपडेट मुहैया करायेंगे। इसके अनुसार, ‘‘फीफा विश्व स्वास्थ्य संस्था (डब्ल्यूएचओ), परिसंघों और सदस्य संघों के सहयोग से कोरोना वायरस से संबंधित हालात की निगरानी जारी रखेगा। अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों पर सूचना संबंधित परिसंघ या सदस्य संघ द्वारा मुहैया करायी जा सकती है।’’ 

Web Title: FIFA mull over postponement of World Cup 2022, Asian Cup 2023 Qualifiers after coronavirus outbreak

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे