इंटर मिलान को 3-2 से हराकर सेविला बना यूरोपा लीग चैम्पियन

By भाषा | Published: August 22, 2020 01:40 PM2020-08-22T13:40:20+5:302020-08-22T13:40:20+5:30

Europa League: सेविला ने इंटर मिलान को 3-2 से हराते हुए छठी बार यूरोपा लीग का खिताब अपने नाम कर लिया, मिलान को बेल्जियम के रोमेलू लुकाकु का आत्मघाती गोल भारी पड़ा

Europa League: Sevilla beat Inter Milan by 3-2 to win the title | इंटर मिलान को 3-2 से हराकर सेविला बना यूरोपा लीग चैम्पियन

सेविला ने इंटर मिलान को 3-2 से हराते हुए छठी बार जीता यूरोपा लीग का खिताब (Twitter)

Highlightsसेविला ने फाइनल में इंटर मिलान को दी 3-2 से मात, छठी बार यूरोपा लीग पर कब्जा जमायारोमेलू लुकाकु का आत्मघाती गोल इंटर मिलान के लिए खिताब गंवाने की वजह बन गया

कोलोन (जर्मनी): रोमेलू लुकाकु का आत्मघाती गोल करना इंटर मिलान को भारी पड़ा जिससे सेविला ने कोविड-19 महामारी के कारण सबसे लंबे समय तक चली यूरोपा फुटबॉल लीग के फाइनल में 3-2 से जीत दर्ज कर छठी बार खिताब अपने नाम किया।

लुकाकु ने शुक्रवार को मैच के पांचवें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर इंटर मिलान का खाता खोला लेकिन इसके लुक डी जोंग ने 12वें और 33वें मिनट में गोल कर सेविला को 2-1 से आगे कर दिया।

सेविला की यह बढ़त हालांकि ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और डिएगो गोडिन ने 35वें मिनट में स्कोर 2-2 से बराबर कर मैच में इंटर मिलान की वापसी कर दी।

बेल्जियम के लुकाकु ने मैच के 74वें मिनट में डिएगो कार्लोस के किक को अपने गोल पोस्ट की तरफ मोड़ दिया और इस आत्मघाती गोल ने सेविला की बढ़त को 3-2 कर दिया जो मैच खत्म होने तक बरकरार रही। सेविला के लिए पिछले सात सत्र में यह चौथा खिताब है।

Web Title: Europa League: Sevilla beat Inter Milan by 3-2 to win the title

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे