इटली के फुटबॉल खिलाड़ी की अचानक मौत, होटल के कमरे में मिला शव

By विनीत कुमार | Updated: March 4, 2018 18:26 IST2018-03-04T18:25:23+5:302018-03-04T18:26:57+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार अस्टोरी रविवार को खेले जाने वाले एक क्लब मैच के लिए टीम के साथ होटल में रूके थे।

davide astori italy fiorentina club football player died | इटली के फुटबॉल खिलाड़ी की अचानक मौत, होटल के कमरे में मिला शव

इटली के फुटबॉल खिलाड़ी की मौत

इटली के खिलाड़ी और सेरी-ए में क्लब फियोरेंटिना के डिफेंडर और कप्तान डाविडे अस्टोरी की मौत हो गई है। क्लब के अनुसार उनकी मौत अचानक रविवार सुबह हुई। अस्टोरी महज 31 साल के थे और 2015 के अगस्त में फियोरेंटिना क्लब से जुड़े थे। क्लब की ओर से जारी बयान के अनुसार अस्टोरी की मौत अचानक बीमार होने से हुई। इटली की मीडिया के मुताबिक उनका शव होटल के कमरे में मिला। टीम ने बताया, 'फियोरेंटिना को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि उसके कप्तान डाविडे अस्टोरी की अचानक बीमारी से मौत हो गई है।' 


अस्टोरी को रविवार को क्लब की ओर से यूडिनीस के खिलाफ मैच में खेलना था। इसी मैच के लिए वह टीम के साथ होटल में रूके थे। इस बीच एस्टोरी के निधन की खबर के बाद यूडिनीस ने फियोरेंटिना के खिलाफ मैच को स्थगित कर दिया है।

इटली के लिए एस्टोरी ने खेले थे 14 मैच

अस्टोरी अपने देश इटली के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 मैच खेल चुके थे। इटली के पूर्व प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी ने भी एस्टोरी के अचानक निधन पर शोक जताया है। निधन की खबर के बाद सेरी-ए के दूसरे मैच भी स्थगित कर दिए गए हैं। (और पढ़ें- वीडियो: फिलिप ह्यूज को 'जानलेवा' बाउंसर डालने वाले सीन एबॉट ने फिर फेंकी खतरनाक गेंद, टला बड़ा हादसा)

Web Title: davide astori italy fiorentina club football player died

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे