कोरोना वायरस से खेल जगत को झटका, छीन ली एक और जिंदगी
By भाषा | Updated: April 1, 2020 14:11 IST2020-04-01T14:11:39+5:302020-04-01T14:11:39+5:30
पापे डियोफ ने 2005 से 2009 तक मार्सेली फुटबॉल क्लब की मजबूत टीम तैयार करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे वह 2010 में लीग वन खिताब जीतने में सफल रही।

कोरोना वायरस से खेल जगत को झटका, छीन ली एक और जिंदगी
मार्सेली फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पापे डियोफ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। डियोफ का जन्म चाड में हुआ था लेकिन उनके पास फ्रांस और सेनेगल की नागरिकता थी।
पापे डियोफ ने 2005 से 2009 तक क्लब की मजबूत टीम तैयार करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे वह 2010 में लीग वन खिताब जीतने में सफल रही। उन्हें फ्रांस में कोविड-19 के उपचार के लिये मंगलवार को डकार से नीस के लिये रवाना होना था लेकिन इससे पहले उनकी सांसे थम गयीं।
बता दें कि फ्रांस में मंगलवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 499 लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जेरोम सालोमोन ने प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन में बताया कि फ्रांस में कुल 22,757 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 5,565 मरीज गहन चिकित्सकीय देखरेख में हैं। कोरोना वायरस से फ्रांस में हुई मौतों का आंकड़ा अस्पताल में मरने वाले मरीजों का है इसमें घर में या वृद्धाश्रम में मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है।