युएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ) ने कोविड-19 महामारी के कारण जून में प्रस्तावित सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों को स्थगित कर दिया।
युएफा से जारी बयान में कहा गया, ‘‘इसमें युएफा यूरो 2020 के लिए प्ले-ऑफ मैच और युएफा महिला यूरो 2021 के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले भी शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘युएफा प्रतियोगिता के अन्य सभी मैच, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच भी शामिल हैं, को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है।’’
यह निर्णय यूरोप के 55 सदस्य संघों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई चर्चा के बाद लिया गया।