कोरोना: ब्रिटेन के इस फुटबॉल क्लब ने अपने कुछ कर्मचारियों को अवकाश पर भेजा, पर देगा पूरा वेतन

By भाषा | Published: April 12, 2020 12:12 PM2020-04-12T12:12:42+5:302020-04-12T12:12:42+5:30

Sheffield United: कोरोना वायरस संकट को देखते हुए प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम शेफील्ड यूनाइटेड ने अपने कुछ कर्मचारियों को अवकाश पर भेज दिया है, लेकिन वह उन्हें पूरा वेतन देगा

Coronavirus: Sheffield United furlough staff on full pay | कोरोना: ब्रिटेन के इस फुटबॉल क्लब ने अपने कुछ कर्मचारियों को अवकाश पर भेजा, पर देगा पूरा वेतन

प्रीमियर लीग टीम शेफील्ड यूनाइटेड ने कोरोना संकट के बीच अपने कुछ कर्मचारियों को अवकाश पर भेजा (Twitter/Sheffield United()

Highlightsप्रीमियर लीग टीम शेफील्ड यूनाइटेड अपने कर्मचारियों को अवकाश पर भेजने पर भी देगी वेतनब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 78 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, 9800 से ज्यादा की मौत

लंदन: प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम शेफील्ड यूनाइटेड ने कहा कि उसने अपने कुछ स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को सरकारी अवकाश पर भेज दिया है लेकिन वह इस दौरान वह उनके पूरे वेतन का भुगतान करना जारी रखेगा।

इनमें वे कर्मचारी शामिल हैं जो कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं लेकिन क्लब ने कहा कि वह ब्रिटिश सरकार की योजना के तहत सार्वजनिक धनराशि का उपयोग करने का सहारा नहीं लेगा।

क्लब ने बयान में कहा, ‘‘शेफील्ड यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने अपने कुछ कर्मचारियों को सरकारी अवकाश पर जाने के बारे में सूचित किया है। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘क्लब हालांकि तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने इन स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों के वेतन का पूर्ण भुगतान करना जारी रखेगा।’’ 

ब्रिटेन कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है, जहां अब तक 78 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 9800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: Sheffield United furlough staff on full pay

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे