Coronavirus: आई-लीग का भविष्य अधर में, लॉकडाउन के बाद ही होगा फैसला

By भाषा | Published: April 9, 2020 08:51 AM2020-04-09T08:51:31+5:302020-04-09T08:51:31+5:30

I-League: कोरोना की वजह से 14 मार्च को निलंबित की गई आई-लीग के बाकी बचे मैचों को करा पाना मुश्किल लग रहा है क्योंकि अभी इस टूर्नामेंट के खत्म होने में करीब डेढ़ महीना का समय लगेगा

Coronavirus: Fate of I-League hangs in balance, decision after completion of 21-day lockdown | Coronavirus: आई-लीग का भविष्य अधर में, लॉकडाउन के बाद ही होगा फैसला

करोरोनी वायरस की वजह से स्थगित हुई आई-लीग के मैच अब फिर से होना मुश्किल

Highlightsमोहन बागान का आई-लीग चैंपियन बनना लगभग तय, ईस्ट बंगाल, रियल कश्मीर के लिए दूसरे स्थान के लिए मुकाबलाकोरोना की वजह से 14 मार्च को स्थगित हुई आई-लीग, चार दौर के मैच हैं बाकी

कोलकाता: कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबिल आई लीग के बाकी मैच करा पाना संभव नहीं लग रहा और इसके बारे में फैसला देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही लिया जा सकेगा।

आई लीग 14 मार्च को स्थगित कर दी गई थी जब चार दौर के मैच बाकी थे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब आई लीग के बाकी मैच हो पाना संभव नहीं लगता। टूर्नामेंट खत्म करने में डेढ़ महीना लगेगा। हम संबंधित पक्षों से मुलाकात के बाद इस पर फैसला लेंगे। यह बैठक 15 अप्रैल के बाद ही हो सकेगी।’’

मोहन बागान का खिताब जीतना तय लग रहा है जबकि दूसरे स्थान के लिये ईस्ट बंगाल , मिनर्वा पंजाब (16 मैचों में 23 अंक) और रीयल कश्मीर (15 मैचों में 22 अंक) में मुकाबला है। 

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं और इस घातक वायरस के संक्रमितों की संख्या 5700 को पार कर गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Coronavirus: Fate of I-League hangs in balance, decision after completion of 21-day lockdown

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे