बुंदेसलीगा क्लबों में 10 पॉजिटिव मामलों में से दो बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख से सामने आये हैं, जिसमें एक खिलाड़ी और एक फिजियो शामिल है। एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया।
मंगलवार को स्थानीय अखबार ‘द रेनिशे पोस्ट’ ने क्लब के करीबी सूत्रों का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया कि क्लब का एक खिलाड़ी (जिसका नाम नहीं बताया गया) और एक फिजियोथेरेपिस्ट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनों को पृथकवास में भेज दिया है लेकिन टीम ने सामान्य ट्रेनिंग की।
उम्मीद की जा रही है कि जर्मनी की शीर्ष फुटबॉल लीग को बुधवार को 15 मई से शुरू करने की हरी झंडी दी जायेगी। सोमवार को जर्मन फुटबॉल लीग ने खुलासा किया था कि 36 क्लबों के खिलाड़ियों के परीक्षण में 10 कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे।