AFC Asian Cup 2019: एक भी गोल नहीं कर पाई भारतीय टीम, दूसरे मैच में अमीरात ने 2-0 हराया

By सुमित राय | Updated: January 11, 2019 09:32 IST2019-01-11T09:32:44+5:302019-01-11T09:32:44+5:30

भारतीय टीम को एएफसी एशियाई कप के दूसरे मैच में गुरुवार को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

AFC Asian Cup 2019: UAE beat India by 2-0 | AFC Asian Cup 2019: एक भी गोल नहीं कर पाई भारतीय टीम, दूसरे मैच में अमीरात ने 2-0 हराया

AFC Asian Cup 2019: एक भी गोल नहीं कर पाई भारतीय टीम, दूसरे मैच में अमीरात ने 2-0 हराया

आबू धाबी, 11 जनवरी। पहले मैच में थाईलैंड पर जबर्दस्त जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबाल टीम को एएफसी एशियाई कप के दूसरे मैच में गुरुवार को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने गोल करने के कुछ महत्वपूर्ण मौके गंवाये जबकि यूएई ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अवसरों का पूरा फायदा उठाया। यूएई की ओर से 40वें मिनट में पहला गोल हुआ था।

यूएई की ओरसे खलीफान अलहमासी और 88वें मिनट में अली मकबाउत ने गोल किये। इस जीत से यूएई अपने इस ग्रुप में चार अंक के साथ चोटी पर पहुंच गया। उसने अपना पहला मैच बहरीन से 1-1 से ड्रॉ खेला था।

भारत के अभी तीन अंक हैं और उसका दूसरा स्थान है। भारत का अगला मुकाबला 14 जनवरी को बहरीन से होगा। (भाषा से इनपुट)

Web Title: AFC Asian Cup 2019: UAE beat India by 2-0

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे