A-League 2020 Final: सिडनी एफसी ने मेलबर्न सिटी को 1-0 से हराकर खिताब जीता
By भाषा | Updated: August 30, 2020 20:21 IST2020-08-30T20:21:18+5:302020-08-30T20:21:18+5:30
ग्रांट ने मैच के 100वें मिनट में गोल किया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के लिये जो मार्स्टन पदक दिया गया।

A-League 2020 Final: सिडनी एफसी ने मेलबर्न सिटी को 1-0 से हराकर खिताब जीता
ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर रियान ग्रांट के गोल की बदौलत सिडनी एफसी ने अतिरिक्त समय तक चले फाइनल में मेलबर्न सिटी एफसी को 1-0 से हराकर अपना पांचवां ए-लीग चैम्पियनशिप खिताब जीता।
रविवार को वेस्टर्न सिडनी स्टेडियम में खेले गये इस फाइनल में 90 मिनट बाद दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था, जिससे मैच अतिरिक्त समय में चला गया।
अतिरिक्त समय का पहला हाफ दो विवादास्पद वीडियो फैसले वाला रहा जिसमें मेलबर्न सिटी के हैरिसन डेलब्रिज के 18वें मिनट को ‘वीडियो समीक्षा प्रणाली’ के बाद खारिज कर दिया गया और फिर सिडनी के एडम डि फोंड्रे को 28 मिनट में पेनल्टी नहीं दी गयी।