लाइव न्यूज़ :

दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो नोएडा के इस ट्री कैफे में लीजिये वीकेंड का मजा

By मेघना वर्मा | Updated: April 6, 2018 15:46 IST

कैफे में आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है। आपकी टेबल हो या दीवारें, यहां हर जगह आपको ग्रीनरी देखने को मिलेगी।

Open in App

अक्सर आपने फिल्मों में दो दोस्तों को या दो प्यार करने वालों को किसी रोमांटिक से ट्री हाउस में बैठे देखा होगा। ऐसा सीन देखने का मन करता है कि काश हम भी इसी तरह के ट्री हाउस में बैठते, चाय पीते, गाने गाते। लेकिन असल जिंदगी में और वह भी शहर में जहां ट्री हाउस तो छोड़ो, हरे भरे मैदान तक दिखना मुश्किल हो जाता है, वहां ट्री हाउस की उम्मीद लगाना एक सपने जैसा ही है। लेकिन दिल्ली एनसीआर में यह सपना सच हो सकता है। दिल्ली से सटे नोएडा में 'ट्री हाउस कैफे' बना है, जो बिलकुल हरे भरे जंगल की थीम पर आधारित है और यहां आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ प्रकृति के बीच खाने का मजा ले सकते हैं।

कैसा है यहां का नजारा

नोएडा के ऐमिटी रोड पर स्थित इस ट्री हाउस कैफे 'कोर्ट यार्ड कैफे' में जाने पर आपको ऐसा अनुभव होगा कि आप प्रकृति के बीचो-बीच आ गए हैं। यहां कैफे के बाहर और कैफे के अंदर दोनों ही जगहों में आपको हरे पेड़ देखने को मिल जायेंगे। यहां आपको ट्री हाउस के अलवा नार्मल कैफे के लुक वाले रेस्टोरेंट की भी फीलिंग हो सकती है क्यूंकि कैफे के अलग-अलग हिस्सों में बनाया गया हैं। जहां एक और ग्रीनरी से भरे ट्री हाउस कैफे हैं वही दूसरी तरह नार्मल कैफे जैसा लुक देखने को मिलेगा।

चारों तरफ दिखेगी ग्रीनरी

कैफे में आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है। आपके टेबल के पास हो या दीवारों पर यहां हर जगह आपको ग्रीनरी देखने को मिलेगी। नोएडा और दिल्ली जैसे बिजी शहर में आपको शांति और सुकून के साथ प्रकृति की खुशबू भी अनुभव कर सकेंगे। आजकल की भाषा में कहें तो आपको इस कैफे के हर कोने में अपने इंसटाग्राम के लिए परफेक्ट फोटो मिलेगी।

ये भी पढ़े: भारत के ये 5 'जम्बो किचन' रोजाना हजारों लोगों का फ्री में भरते हैं पेट

बोर्ड गेम्स के साथ लीजिये कोल्ड कॉफी का मजा

नोएडा में स्थित इस ट्री हाउस कैफे 'कोर्ट यार्ड कैफे' में आपको फिल्मों जैसा ट्री हाउस लुक मिलेगा जहां आप अपने दोस्तों या परिवारवालों के साथ बैठकर वीकेंड का मजा ले सकते हैं। यहां मिलने वाले स्वादिष्ट व्यंजन के साथ यहां आपको कई तरह के बोर्ड गेम्स जैसे कि चेस आदि खेलने को मिल जाएंगे। 

आउटडोरऔर इनडोर दोनों में बैठने का ले सकते हैं मजा

आप चाहें तो इस कैफे के बाहर यानी बालकानी में बैठ कर अपने सैंडविच को एन्जॉय कर सकते हैं। आप चाहे तो जमीन से ऊपर बने ट्री हाउस को पहले से बुक करा सकते हैं साथ ही आप यहां छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। यहां मिलने वाला व्यंजन आपकी जेब पर बहुत अधिक भार नहीं डालता है। साधारण दिनों में आप यहां जाएं तो दो लोगों के बीच में 800 से 1000 तक खर्च ही आता है। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड