ठंडी बीयर के शौकीनों के लिए बुरी खबर !

By भाषा | Published: April 26, 2019 04:26 PM2019-04-26T16:26:13+5:302019-04-26T16:26:13+5:30

Proposal to ban cold beer sparks outrage in Mexico City | ठंडी बीयर के शौकीनों के लिए बुरी खबर !

ठंडी बीयर के शौकीनों के लिए बुरी खबर !

मैक्सिको की एक स्थानीय सांसद ने शराब की खपत पर अंकुश लगाने के लिए ठंडी बीयर की बिक्री को सीमित करने संबंधी प्रस्ताव दिया है, जिसका सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर की वामपंथी झुकाव वाली मोरेना पार्टी की सदस्य मारिया डी लूर्डेस पाज ने कहा, ‘‘अगर बीयर को फ्रिज में नहीं रखा जाएगा, तो ग्राहक उसे घर ले जाने के लिए मजबूर होगा ।

इससे लोग बीयर को घर ले जाकर पहले ठंडा करेंगे और उसके बाद घर पर ही बैठकर पीएंगे ।’’ इससे संबंधित विधेयक में मेक्सिको में नशे की लत पर किये गये एक अध्ययन का हवाला दिया गया है, जिसमें मेक्सिको सिटी के बारे में बताया गया था कि यहां ‘‘युवाओं द्वारा शराब की खपत की दर सबसे ज्यादा है।’’

पाज कांग्रेस की सदस्य हैं। शराब पीने वाले अधिकांश युवा, दोस्तों के साथ बाहर जाकर शराब खरीदते हैं, जो इस बड़े शहर की कई छोटी दुकानों में से किसी एक में जाते हैं और फ्रीज में रखी गई ठंडी बीयर का मजा लेते हैं। विधेयक में अल्कोहल से संबंधित पेय पदार्थों को रेफ्रिजरेटर के बाहर कमरे के तापमान पर रखने की बात कही गयी है। हालांकि यहां के स्थानीय लोग इस प्रस्ताव का मजाक उड़ा रहे हैं। 

Web Title: Proposal to ban cold beer sparks outrage in Mexico City

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :foodफूड