तीसरे वनडे में भारत को जीत दिलाने वाले 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे धोनी को खाने में पसंद हैं ये चीजें

By उस्मान | Updated: January 18, 2019 17:07 IST2019-01-18T17:07:42+5:302019-01-18T17:07:42+5:30

क्रिकेट जगत में माही, कैप्टन कूल और एमएसडी के नाम जाने वाले धोनी खाने-पीने के भी शौकीन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी डाइट में दूध लेना पसंद करते हैं।

man of the series of india vs australia ms dhoni favorite foods and diet plan of dhoni | तीसरे वनडे में भारत को जीत दिलाने वाले 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे धोनी को खाने में पसंद हैं ये चीजें

तीसरे वनडे में भारत को जीत दिलाने वाले 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे धोनी को खाने में पसंद हैं ये चीजें

भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत मेलबर्न में खेले गए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 48.4 ओवर में 231 रनों का लक्ष्य रखा। 49.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

जीत के हीरो रहे पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली। शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ दी सीरीज' से सम्मानित किया गया। बता दें कि पहले दो मैचों में भी उन्होंने हाफ सेंचुरी जड़ी थी। 

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न वनडे में अपना अर्धशतक जमाया, जो इस सीरीज में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। धोनी ने इस मैच में 58 गेंदों में 50 रन पूरा करते हुए वनडे में अपना 70वां अर्धशतक जड़ा। 

सीरीज के पहले मैच के दौरान वनडे में 10 हजार रन पूरा करने वाला पांचवां भारतीय बल्लेबाज बनने वाले धोनी ने तीसरे वनडे के दौरान अर्धशतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने 1000 रन पूरे किए। 

धोनी ये कमाल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने, उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड बनाया था। वहीं इसी मैच में धोनी ने अपने 26000 प्रोफेशनल रन भी पूरे किए।

धोनी को पसंद हैं खाने की ये चीजें
क्रिकेट जगत में माही, कैप्टन कूल और एमएसडी के नाम जाने वाले धोनी खाने-पीने के भी शौकीन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी डाइट में दूध लेना पसंद करते हैं।

धोनी ब्रेकफास्ट में क्या खाते हैं?

दूध और फ्रेश जूस उनकी ब्रेकफास्ट लिस्ट में शामिल होता है। इसके अलावा वो फ्रूट्स और अंडे भी लेना पसंद करते हैं. 

धोनी लंच और डिनर में क्या खाते हैं?  

जबकि लंच और डिनर की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय खाना ही पसंद आता है। इसमें रोटी, दाल और चिकन खाना पसंद करते हैं। कैप्टन कूल अपनी डाइट में फाइबर युक्त चीजें ज्यादा लेते हैं। जिसमें मिक्स वेज सलाद और चिकन सैंडविच स्नैक्स में उनके फेवरेट फूड हैं। 

नॉन-वेज भी है पसंद
धोनी को नॅान वेज खाना ज्यादा पसंद है। उनकी फेवरेट चीजों में कबाब , चिकन बटर मसाला, नान , चिकन पिज्जा शामिल हैं। मीठे में एमएसडी को गाजर का हलवा, गुलाब जामुन और खीर ज्यादा पसंद आती है। 

Web Title: man of the series of india vs australia ms dhoni favorite foods and diet plan of dhoni

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे