सिर्फ 3 मिनट में इस तरह करें माइक्रोवेव की सफाई

By मेघना वर्मा | Published: September 22, 2018 08:37 AM2018-09-22T08:37:32+5:302018-09-22T08:37:32+5:30

माइक्रोवेव एक ऐसी चीज है जो आपका समय तो बचाती है मगर इसकी सफाई करने में अच्छे-अच्छों को नानी याद आ जाती है।

how to clean microwave in hindi | सिर्फ 3 मिनट में इस तरह करें माइक्रोवेव की सफाई

सिर्फ 3 मिनट में इस तरह करें माइक्रोवेव की सफाई

आज के समय में लोगों के पास समय की कमी है। ऑफिस से घर और घर से ऑफिस के बीच लोग इस कदर फंस गए हैं कि उन्हें घर की साफ-सफाई या किचन की साफ-सफाई का ध्यान ही नहीं रहता। माइक्रोवेव एक ऐसी चीज है जो आपका समय तो बचाती है मगर इसकी सफाई करने में अच्छे-अच्छों को नानी याद आ जाती है। इसकी सफाई करना सबसे मुश्किल काम है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने ओवन को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। 

1. नींबू का रस करेगा कमाल

* माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक माइक्रोवेव कटोरे में एक पूरे नींबू का रस निकाल लीजिए। 
* नीचोड़े हुए नींबू को भी उसी में डाल दीजिए।
* अब इस कटोरे में आधा पानी भर दीजिए। 
* इसे 3 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। 
* अब साफ कपड़े से माइक्रोवेव को पोंछ लें। 
* आपको ओवन साफ हो जाएगा। 

2. बेकिंग सोडा से दाग जाएगें धुल

* अगर आपके माइक्रोवेव में खाने के दाग लगे हों तो उसे आप बेकिंग सोडा की मदद से साफ कर सकते हैं। 
* इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा के साथ नींबू का रस और पानी मिलाकर 3 मिनट तक माइक्रोवेव करें। 
* अब साफ कपड़े से ओवन को पोंछ लें। 
* आपका ओवन साफ हो जाएगा। 

3. खाने की आ रही हो बदबू

* अगर आपके ओवन से खाने की बदबू आ रही हो तो पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
* इसके लिए पानी में पुदीने की पत्ती को डालकर इसे 2 मिनट के माइक्रोवेव कर लें। 
* इससे आपके माइक्रोवेव की बदबू गायब हो जाएगी। 

Web Title: how to clean microwave in hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :foodफूड