Happy Birthday Narendra Modi: पीएम मोदी के फेवरेट हैं ये 5 व्यंजन

By मेघना वर्मा | Updated: September 17, 2018 07:40 IST2018-09-17T07:40:47+5:302018-09-17T07:40:47+5:30

PM Modi favorite dish: श्रीखंड भी पीएम मोदी की एक पंसदीदा डिश है।

Happy Birthday Narendra Modi: Favourite Food Of Prime Minister Narendra Modi in hindi | Happy Birthday Narendra Modi: पीएम मोदी के फेवरेट हैं ये 5 व्यंजन

पीएम मोदी के फेवरेट हैं ये 5 व्यंजन

भारत के 14वें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को हुआ था। गुजरात के पूर्व चीफ मिनिस्टर रह चुके नरेन्द्र मोदी वारणसी से एमपी भी हैं। ये कम लोगों को ही पता होगा कि पीएम मोदी खाने के शौकीन हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं पीएम मोदी की फेवरेट डिश।

1. खट्टा ढोकला

न्यूट्रिशियन से भरपूर और गुजरात की सबसे प्रसिद्ध डिश खट्टा ढोकला पीएम मोदी को पसंद है। ये इडली की ही तरह होता है मगर बेसन से तैयार किया जाता है। इसमें बेसन के अलावा दही, नींबू और राई आदि पड़ता है। ये जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही हेल्दी भी होता है। 

2. खिचड़ी

गुजरात में खिचड़ी को ऊंधीयो बोलते हैं। नरेन्द्र मोदी को खिजड़ी भी बहुत भाती है। सब्जियों को चावल के साथ मिलाकर बनने वाली इस खिजड़ी को हाजमें के लिए परफेक्ट बताया जाता है। पीएम मोदी की फेवरेट डिश में इस ऊंधियों को भी गिना जाता है। 

3. बेसन की खांडवी

बेसन की खांडवी भी पीएम मोदी के फेवरेट डिश में मानी जाती है। बेसन और छाछ से तैयार की गई इस खांडवी को देस ही नहीं विदेश में भी खासा पसंद किया जाता है। इसे आप स्नैक्स के तौर पर भी खा सकते हैं। नरेन्द्र मोदी की इस पसंदीदा डिश को आप अपनी हेल्दी डाइट में शामिल कर सकते हैं। 

4. केसर-बादाम श्रीखंड

श्रीखंड भी पीएम मोदी की एक पंसदीदा डिश है। इस श्रीखंड में बादाम और पिस्ता मिलाने से ना सिर्फ श्रीखंड के स्वाद में बदलाव आता है बल्कि उसकी न्यूट्रिशियन वेल्यू भी बढ़ जाती है। आप इसे अपने मेहमानों को एक ड्रिंक के तौर पर दे सकते हैं। 

5. भिंडी-कढ़ी

इसे पीएम की सबसे पंसदीदा डिश कहा जा सकता है। बेसन में भिंडी डालकर बनी इस डिश का स्वाद खट्टा होता है। गुजरात की इस फेमस डिश को आप भी अपने घर पर बना सकते हैं। 

English summary :
India's 14th Prime Minister Narendra Modi was born on 17 September 1950. PM Narendra Modi, former Chief Minister of Gujarat, is also a Member of Parliament (MP) from Varanasi. Few people knows that PM Modi is fond of eating deliciuos food. Today, on PM Modi's birthday, we are going to tell you Prime Minister Modi's favorite dish.


Web Title: Happy Birthday Narendra Modi: Favourite Food Of Prime Minister Narendra Modi in hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे