लाइव न्यूज़ :

दिवाली रेसिपी : इस दीपावली मेहमानों को खिलायें पनीर की खीर और काजू-पनीर की सब्जी

By उस्मान | Updated: October 29, 2018 15:12 IST

Diwali home made Paneer and Paneer kheer food Recipes in hindi:फेस्टिव सीजन जारी है और जल्द ही दिवाली, छोटी दिवाली, धनतेरस, भाई दूज और छठ पूजा जैसे बड़े त्यौहार आने वाले हैं। जाहिर है कोई भी उत्सव बना मिठाई के अधूरा है। वैसे तो दिवाली के मौके पर लोग अपने घर में अलग-अलग तरह के पकवान बनाते हैं। लेकिन क्या आपने पनीर की खीर ट्राई की है?

Open in App

फेस्टिव सीजन जारी है और जल्द ही दिवाली, छोटी दिवाली, धनतेरस, भाई दूज और छठ पूजा जैसे बड़े त्यौहार आने वाले हैं। जाहिर है कोई भी उत्सव बना मिठाई के अधूरा है। वैसे तो दिवाली के मौके पर लोग अपने घर में अलग-अलग तरह के पकवान बनाते हैं। लेकिन क्या आपने पनीर की खीर ट्राई की है? बेशक पनीर के कई पकवान आपने खाये होंगे लेकिन पनीर की खीर शायद ही आपने चखी हो। आज हम आपके लिए पनीर की खीर और काजू मक्खन पनीर की सब्जी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इन दोनों चीजों को बनाना बहुत आसन है। यह रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब पसंद आएगी। आइए जानते हैं इन्हें बनाने की रेसिपी।

पनीर की स्वादिष्ट खीर बनाने की रेसिपी

सामग्रीपनीर- 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)दूध- 2 कपकार्नफ्लोर- 2 टीस्पूनचीनी- 2-3 टीस्पूनकेसर-चुटकीभरइलायची पाउडर- चुटकीभरपिस्ता- 2 टीस्पून (कटे हुए)काजू- 2 टीस्पून (कटे हुए)बादाम- 2 टीस्पून (कटे हुए) 

विधि - पनीर की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कप दूध में केसर को भिगोकर रखें। अब एक चम्मच दूध में कॉर्न फ्लोर को भी भिगोए।- बाकी बचे दूध को उबालें। जब दूध उबल जाए तो इसमें कॉर्न फ्लोर वाला दूध मिलाकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।- अब इसमें केसर वाला दूध डालकर पकाएं। अब इसमें आधा कप पनीर चीनी डालकर मिक्स करें।- अब इसे 10 मिनट तक पकाएं। - अब इसमें एक चुटकी केसर, एक चुटकी इलायची पाउडर, दो चम्मच पिस्ता, दो चम्मच काजू, दो चम्मच बादाम डालकर धीमी आंच पर पकाएं।- लीजिए आपकी पनीर की खीर तैयार है। अब इसे गर्मागर्म सर्व करें। 

काजू मक्खन पनीर की सब्जी बनाने की रेसिपी

सामग्री तेल- 1 टेबलस्पूनअदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 टेबलस्पूनकाजू का पेस्ट- 40 ग्राममगज पेस्ट- 3 टेबलस्पूनकसूरी मेथी- 2 टीस्पूनमक्खन- 2 टीस्पूनधनिया पाउडर- 1 टीस्पूनजीरा पाउडर- 1 टेबलस्पूनगरम मसाला- 1 टेबलस्पूनक्रीम- 20 मिलीक्रीम- 10 गार्निश के लिएपनीर- 400 ग्राम (कटा हुआ)

विधि

- काजू मक्खन पनीर बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच तेल को गर्म करके उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर फ्राई करें।- अब इसमें 40 ग्राम काजू 3 चम्मच का मगज पेस्ट डालकर पकाएं। - अब इसमें दो चम्मच कसूरी मेथी, एक चम्मच धनिया पाउडर, एक चम्मच गरम मसाला एक चम्मच जीरा पाउडर डालकर पकाएं।- अब इसमें 20 मिलीलीटर क्रीम दो चम्मच मक्खन डालकर अच्छे से मिक्स करें। - अब इसमें 400 ग्राम पनीर डालकर 5 से 7 मिनट तक पकाएं।- लीजिए आपका काजू मक्खन वाला पनीर बन कर तैयार है। - अब इसे क्रीम के साथ सजाकर गरमागरम रोटी या नान के साथ सर्व करें।

टॅग्स :दिवालीरेसिपीहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

ज़रा हटकेVIDEO: दिवाली स्टंट शो के लिए आदमी ने अपने शरीर पर पटाखे बांधकर फोड़े, यूजर ने कहा, 'ये रोटी के लिए है, रील के लिए नहीं'

कारोबारदिवाली पर रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की बिक्री, कैट ने कहा- टूटे रिकॉर्ड, लोगों ने खरीदे स्वदेशी समान 

भारतMaharashtra: दिवाली पर दर्दनाक हादसा, बच्चे का हाथ में फटा पटाखा, एक आंख की रोशनी गई

भारतDelhi: दिवाली की रात दिल्ली में रात भर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां, आग लगने के 269 फोन आए

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड