Chocolate Day 2018: आज अपने पार्टनर को दें सरप्राइज, होम मेड चॉकलेट के स्वाद से मनाएं यह खास दिन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 9, 2018 10:42 AM2018-02-09T10:42:51+5:302018-02-09T10:46:54+5:30

मार्किट से चॉकलेट ला कर देना कोई बड़ी बात नहीं है, बात तो तब बने जब आप खुद चॉकलेट बनाकर उन्हें खिलाएं।

Chocolate Day 2018 prepare home made chocolate for your love partner know the recipe | Chocolate Day 2018: आज अपने पार्टनर को दें सरप्राइज, होम मेड चॉकलेट के स्वाद से मनाएं यह खास दिन

Chocolate Day 2018: आज अपने पार्टनर को दें सरप्राइज, होम मेड चॉकलेट के स्वाद से मनाएं यह खास दिन

इस चॉकलेट डे आप अपने पार्टनर को खुद के हाथ से बनी चॉकलेट देकर वैलेंटाइन वीक को और भी खास और रोमांटिक बना सकते हैं। घर पर चॉकलेट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है, यह आप आसानी से कर सकते हैं। होम मेड चॉकलेट के साथ चाहें तो एक ग्रीटिंग कार्ड में अपने दिल की बात लिख कर भी उन्हें दे सकते हैं। चॉकलेट डे को मनाने का यह तरीका बेहद रोमांटिक हो सकता है आप दोनों के लिए। आगे जानें होम मेड चॉकलेट बनाने की आसान विधि।

यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2018: 5 ब्यूटी टिप्स जो देंगे आपको नेचुरल ग्लो, फिदा हो जाएंगे वो

चॉकलेट बनाने के लिए जरुरी सामग्री

कटोरी फ्रेश मक्खन: 1/3

पीसी शक्कर: 11/4

दूध पाउडर: 2 कटोरी 

बौर्नवीटा : 1/2 कटोरी

कोको पाउडर: 1/2 कटोरी

चॉकलेट बनाने की विधि

सबसे पहले आप बौर्नवीटा, दूध पाउडर और कोको पाउडर लेकर उसे मिक्सी में डालें और इसे अच्छी तरह से पीस लें। ताकि तीनों अच्छे से मिक्स हो जाएं।

उसके बाद कढ़ाई में मक्खन डालें और जब तक वो अच्छी तरह पिघल ना जाए आप उसे चलाते रहें।

मक्खन के पिघलने के बाद इसमें पीसी हुई शक्कर डाल दें और फिर इसमें बौर्नवीटा, दूध पाउडर और कोको पाउडर का मिक्स किया हुआ पाउडर डालकर इसे अच्छे से मिलाएं।

यह भी पढ़ें: 9 इशारे जो कहते हैं कि वो आपसे सच्चा प्यार करता है, बस कहने से घबराता है

जब यह पेस्ट गीला या गाढ़ा तरल होने लगे, तब इसे अच्छे से 2 मिनट तक फेंटे और फिर घी लगी हुई थाली में डालकर जमा दें।

इसके बाद अप चॉकलेट को कुछ देर के लिए ठंडा होने और जमने के लिए छोड़ दें। लगभग 15 से 20 मिनट में आपकी चॉकलेट सही आकार लेकर तैयार हो जाएगी।

आप चॉकलेट को छोटे- छोटे पीस में काट लें और अपने पार्टनर को अपने हाथों से बनी चॉकलेट खिलाएं और स्वादिष्ट चॉकलेट का मजा लें।  

Web Title: Chocolate Day 2018 prepare home made chocolate for your love partner know the recipe

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे