लाइव न्यूज़ :

छठ पूजा के मौके पर क्यों बनाया जाता है ठेकुआ? जानिए ठेकुआ से जुड़ी 5 मजेदार बातें और बनाने की रेसिपी

By उस्मान | Updated: November 11, 2018 07:52 IST

Chhath Puja Special Thekua recipe: बिहार में वैसे तो कई खाने की कई चीजें फेमस हैं लेकिन ठेकुआ सबसे पसंदीदा खाना है। ठेकुआ एक तरह का बिस्कुट की तरह दिखने वाला पकवान है जो गेहूं के आटे, चीनी, घी और बहुत सारे ड्राई फ्रूट्स से मिलकर और शुद्ध घी में तलकर बनाया जाता है। 

Open in App

उत्तरी भारत खासकर बिहार राज्य में इन दिनों छठ पर्व मनाने के जोरदार तैयारी चल रही है। इस बार छठ पूजा का त्यौहार 13 और 14 नवंबर को मनाया जाएगा। 11 नवंबर से नहाय खाय से इस पर्व का शुभारम्भ हो जाएगा। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्यौहार हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को ही मनाया जाता है। इस पर्व में सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा की जाती है। छठी मैया को षष्ठी देवी भी कहा जाता है। छठ पूजा के पहले दिन को नहाय खाय के नाम से जाना जाता है। दूसरे और तीसरे दिन पूरे दिन निर्जला उपवास किया जाता है। तीसरे दिन की शाम और उससे अगली सुबह पवित्र नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। 

छठ पर्व पर विभिन्न तरह के पकवान बनाए जाते हैं जिसमें रसिया खीर, पूरी, मालपुआ आदि शामिल हैं। लेकिन इस दिन एक चीज और बनाई जाती है जो सबसे ज्यादा मशहूर है वो है ठेकुआ। बिहार में वैसे तो कई खाने की कई चीजें फेमस हैं लेकिन ठेकुआ सबसे पसंदीदा खाना है। ठेकुआ एक तरह का बिस्कुट की तरह दिखने वाला पकवान है जो गेहूं के आटे, चीनी, घी और बहुत सारे ड्राई फ्रूट्स से मिलकर और शुद्ध घी में तलकर बनाया जाता है। 

बिहार के इस सबसे पसंदीदा भोजन के बारे में आपको जरूर मालूम होनी चाहिए ये पांच बातें- 

1) ठेकुआ को खजुरिया या थिकारी भी कहा जाता है। ये मीठा पकवान प्राचीन काल से बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में लोकप्रिय है।

2) सख्त रूप से बनाए गए ठेकुआ को खजुरिया कहा जाता है, जो बिहार और नेपाल के कुछ समुदायों में खूब पसंद किया जाता है। लेकिन कुछ लोग नरम ठेकुआ पसंद करते हैं। इन दोनों को बनाने के लिए रिफाइंड और भुना हुआ गेहूं के आटे का उपयोग करते हैं। 

3) छठ पूजा के प्रत्येक प्रसाद की तरह, ठेकुआ भी पारंपरिक रूप से आम की लकड़ी की आग पर बनाया जाता है और जिसके पास मिट्टी का चूल्हा नहीं है वो इसे कांस्य के बरतन में बनाते हैं। 

4) ठेकुआ को बनाने में गेहूं का आटा, किशमिश, सूखा नारियल चीनी, गुड़ और घी आदि का इस्तेमाल किया जाता है और इसे घी में तला जाता है। बनने के बाद इसका इसका रंग भूरे रंग का हो जाता है। 

5) आमतौर पर ठेकुआ या तो खारना की शाम (छठ के दूसरे दिन) या अगली सुबह या संध्या घाट को बनाया जाता है। 

ठेकुआ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा- 500 ग्राम सूखा नारियल- 2 चम्माच चीनी- 300 ग्रामसौंफ- 1 चम्मचतेल- 2 चम्मचहरी इलायची पाउडर- 1/2 चम्मचपानी- 1 कप तेलठेकुआ बनाने का सांचा

ठेकुआ बनाने की विधि

चीनी और पानी को एक साथ पिघलाएं, फिर आंच बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें। अब गेहूं, घिसा नारियल, इलायची पाउडर, सौंफ और 2 चम्मठच तेल को एक साथ गूथ लें। अब इस आटे में चीनी वाला पानी मिलाएं और मुलायम आटा तैयार करें। इन्हें हथेलियों से दबाएं और सांचे में हल्काा सा तेल लगा कर उसमें दबाए गए आटे को रखें। अब सोंच को दबा कर आकार दें और आराम से निकाल कर बाहर रखें। कढाई में तेल गरम करें, उसमें ठेकुए को डीप फ्राई करें। एक बार हो जाने के बाद ठेकुए को बाहर निकालें और ठंडा होने के बाद सर्व करें। 

टॅग्स :छठ पूजाबिहारफूडरेसिपीहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड