टेस्ट के साथ चाहिए हेल्थ तो लंच में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें

By मेघना वर्मा | Published: March 31, 2018 03:38 PM2018-03-31T15:38:04+5:302018-03-31T15:38:04+5:30

दालों में अमीनो एसिड भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप इसे अपने दिन के खाने में जरूर शामिल करें।

5 healthy Indian foods to keep you fit | टेस्ट के साथ चाहिए हेल्थ तो लंच में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें

टेस्ट के साथ चाहिए हेल्थ तो लंच में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें

हम भारतियों को खान बहुत पसंद होता है। भारत के हर प्रदेश के खाने की अपनी एक अलग वैराइटी होती है। यहां हर शहर का अपना अगर और यूनिक स्वाद भी होता है। जैसे पंजाबी, गुजराती, साउथ इंडियन आदि लेकिन रोज-रोज मक्खन मार के पंजाबी स्टाइल का खाना खाते रहे तो वजन बढ़ने में भी ज्यादा वक़्त नहीं लगता है। वहीं अगर हम वजन कम करने वाले ओट्स या दलिया का सेवन करते हैं तो यह हमारी जुबान को नहीं भाता, इसीलिए आज हम आपको ऐसे ही 5 फूड्स के बाफ्रे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने दिन के खाने में शामिल कर सकते हैं। 

1. दाल

भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में दाल सबसे ज्यादा खायी जाती है। वैसे तो बाजार में कई तरह की दालें मिलती हैं जैसे मसूर, अरहर, मूंग, चने आदि। इन सभी में भरपूर मात्र में विटामिन ए, बी और सी पाया जाता है साथ ही कैल्शियम और आयरन का भी ये अच्छा स्रोत होती हैं। दालों में अमीनो एसिड भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप इसे अपने दिन के खाने में जरूर शामिल करें।  यह आपके शरीर के ब्लड सुगर को भी नियंत्रित रखती हैं और कोलेस्ट्रॉल को भी कम करती हैं। 

2. रोटी या चपाती

नार्थ इंडिया और राजस्थान से निकलकर आई चपाती देश के लगभग हर प्रदेश में खायी जाती है। बाजार में आज कल बहुत से फ्लेवर्ड का आटा भी आने लगा है जैसे ज्वार, बाजरा और सत्तू। इन सभी आटों में भरपूर रूप से फाइबर पाया जाता है जो शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं। आपको भी अगर दिन भर खुद को एनर्जेटिक रखना है तो अपने लंच में रोटी या चपाती को जरूर शामिल करें। 

3. चावल

बहुत से लोगों का मानना है कि चावल खाने से उनका वजन बहुत तेज बढ़ जाता है और वो इसी चक्कर में चावल खाना बंद कर देते हैं। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है रोजाना एक वयस्क आदमी को कम से कम एक छोटी कटोरी चावल तो अपनी डाईट में शामिल करना ही चाहिए क्यूंकि इसमें भरपूर मात्रा में कैलोरी होती है जो शरीर के बाकी सभी तत्वों की तरह आवश्यक है। 

4. हरी सब्जी

वैसे तो खाना जितना रंग-बिरंगा हो (अलग-अलग रंग की सब्जियां) उतना ही हेल्दी होता है लेकिन दिन के खाने में जरूरी है की आप एक हरी सब्जी जरूर शामिल करें। कोशिश करें की ये कम तेल में पकाई गयी हो ताको ये आपके लिए नुकसान देह भी ना हो और आपको तुरंत एनर्जी प्रदान के सके। 

5. दही

गर्मी के दिनों में अपने खाने के साथ दही को जरूर शामिल करें। इसे आप मीठी दही यान छांछ के रूप में भी ले सकते हैं। ये ना सिर्फ आपके पेट को ठंडा रखेगा बल्कि आपके खाने को जल्दी पचाने में मदद भी करेगा। आप चाहे तो अपना दिन के खाने में कुछ ऐसा बना सकते हैं जिसे बनाने के लिए आपको दही का इस्तेमाल करना पड़े। इससे ये आपके भोजन में आराम से शामिल हो जाएगी और इसके आपको फायदे होंगे। 

(फोटो- विकिपीडिया, विकिमीडिया, फ्लिकर) 

Web Title: 5 healthy Indian foods to keep you fit

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे