कपड़े की तरह पहनिए इस चलते-फिरते गार्डन को, यहां उगाइए अपनी पसंदीदा सब्जियां-पढ़े पूरी डिटेल्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2020 09:55 AM2020-01-27T09:55:00+5:302020-01-27T09:55:00+5:30

इसे दुनिया में पहले तरह का गार्डन बताया जा रहा है जिसमें इंसान खुद अपना गार्डन उगा सकता है साथ ही इसे अपने शरीर पर पहन भी सकता है।

world's first wearable farm grows a self-sustaining garden watered by your own urine | कपड़े की तरह पहनिए इस चलते-फिरते गार्डन को, यहां उगाइए अपनी पसंदीदा सब्जियां-पढ़े पूरी डिटेल्स

कपड़े की तरह पहनिए इस चलते-फिरते गार्डन को, यहां उगाइए अपनी पसंदीदा सब्जियां-पढ़े पूरी डिटेल्स

Highlightsजब जमीन में पानी की बेहद कमी हो जाएगी तब कुछ भी उगाना आसान नहीं होगा।कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।

आज के समय में विज्ञान इस कदर तरक्की कर गया है कि आय दिन नई खोज हमें अचम्भे में डाल देती है। ऐसी ही नई खोज हुई है जिसमें कपड़ो की तरह पहने जाने वाले गार्डन को तैयार किया गया है। इसे दुनिया में पहले तरह का गार्डन बताया जा रहा है जिसमें इंसान खुद अपना पसंदीदा पौधा उगा सकता है। साथ ही इसे अपने शरीर पर पहन भी सकता है।

चौंकिए मत दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ये नई खोज हुई है। यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और डिजाइनर अरुसिआक ग्रेबियलन ने इसकी खोज की है जिसमें इंसान अपनी पसंद का पौधे उगा सकता है। अरुसिआक ने अब तक 22 से भी अधिक प्रकार की सब्जियों को उगाया है जिन्हें वो कपड़ो की तरह पहन सकती हैं।

इन सब्जियों में गोभी, गाजर, स्ट्रॉबेरी और मूंगफली तक शामिल हैं। ये सभी एक साथ उगने पर आपका कपड़ा रंग-बिरंगा हो जाता है। हलांकि इस खोज को सुनकर जहां लोग एक ओर आश्चर्यचकित हो रहे हैं वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं क्योंकि प्रोफेसर ने इस सभी सब्जियों को अपने यूरिन से सींचा है। 

अरुसिआक इन सभी पौधों वाले कपड़ो को भविष्य की तैयारी बताती हैं। उनका मानना है कि जब जमीन में पानी की बेहद कमी हो जाएगी तब कुछ भी उगाना आसान नहीं होगा तब ये तकनीक काम आएगी। वह मानती हैं कि अपने लिए खुद के शरीर पर सब्जियां पहनना कोई बुरा नहीं है। ये तरीका घर के पर्यावरण को भी शुद्ध रखेगा। 

अरुसिआक का ये प्रोजेक्ट फ्रांस के वॉटनिस्ट पैट्रिक ब्लैंक के वर्टिकल गार्डन से काफी प्रभावित बताया जा रहा है। ब्लैंक ने जगह की कमी के चलते वर्टिकल गार्डन उगाया था। अरुसिआक ने कपड़े पर ये अनोखा प्रयोग किया है जिसे पहना भी जा सकता है। इसे लोग चलता-फिरता गार्डन भी कह रहे हैं। 

Web Title: world's first wearable farm grows a self-sustaining garden watered by your own urine

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे