आप भी हैं वर्किंग वुमेन तो अपने हैंडबैग में जरूर रखें ये 5 चीजें, फटाफट हो जाएगा टचअप

By मेघना वर्मा | Published: December 21, 2019 11:18 AM2019-12-21T11:18:48+5:302019-12-21T11:18:48+5:30

अक्सर ऐसा होता है कि ऑफिस के तुरंत बाद आपको किसी मीटिंग या पार्टी में जाना पड़ सकता है। ऐसे में कुछ जरूरी चीजें और मेकअपन से जुड़े कुछ समान आपके पास होने चाहिए।

working woman must have these makeup things in her handbag | आप भी हैं वर्किंग वुमेन तो अपने हैंडबैग में जरूर रखें ये 5 चीजें, फटाफट हो जाएगा टचअप

आप भी हैं वर्किंग वुमेन तो अपने हैंडबैग में जरूर रखें ये 5 चीजें, फटाफट हो जाएगा टचअप

Highlightsजरूरी है कि आप खुद को हमेशा अप टू डेट और रेडी रखें। दिन भर काम करने के बाद फेस डल सा हो जाता है।

एक वर्किंग वुमेन को हमेशा ही स्मार्ट होना चाहिए। ऑफिस में अपने खुशमिजाज नेचर से सभी का दिल जीतना हो या काम में अपना सौ प्रतिशत देना हो महिलाएं किसी भी चीज में पीछे नहीं हटतीं। वहीं ऑफिस के बाद भी अपने घर को बेहतरीन तरीके से सजाना हो या अपने रिश्तों को महिलाएं हर चीज में परफेक्ट होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप खुद को हमेशा अप टू डेट और रेडी रखें। 

अक्सर ऐसा होता है कि ऑफिस के तुरंत बाद आपको किसी मीटिंग या पार्टी में जाना पड़ सकता है। ऐसे में कुछ जरूरी चीजें और मेकअपन से जुड़े कुछ समान आपके पास होने चाहिए। आज हम आपको ऐसा ही कुछ चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें एक वर्किंग वुमेन के हैंडबैग में हमेशा होना चाहिए।

वर्किंग वुमेन के हैंडबैग में जरूर होना चाहिए ये सामान

1. स्क्रब और फेसवॉश

दिन भर काम करने के बाद फेस डल सा हो जाता है। जरूरी है कि अपने फेस को रिफ्रेश किया जाए। दिन भर की धूल और डस्ट खाने के बाद चेहरा मुर्झा जाता है तो आप स्क्रब या फेसवॉश से धुलकर उसे फिर से फ्रेश कर सकती हैं।

2. हैंड क्रीम और मॉस्चराइजर

किसी पार्टी में जा रही हैं या किसी मीटिंग में। जब आप सामने वाले से मिलेंगी तो हैंडशेक करते समय ध्यान दें कि आपका हाथ सॉफ्ट रहे। इसके लिए हैंड क्रीम का या मॉस्चराइजर का आपके पास होना जरूरी है। 

3. लिप्सिटिक का सेट

किसी मीटिंग में जाना हो तो जरूरी है कि आपका लुक बिल्कुल परफेक्ट हो। इंसान के फर्स्ट इमप्रेशन का असर सबसे ज्यादा होता है। इसीलिए आपके पास एक अपनी ड्रेस से मैचिंग लिप्सिटिक का सेट या लिब बाम जरूर होना चाहिए।

4. काजल

कहते हैं आंखे दिल का हाल बयां करती हैं। आंखों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है जब इनपर काजल लग जाता है। इसलिए आंखों पर काजल जरूर लगाएं। 

5. कॉम्ब और मिरर

आपकी हेयरस्टाइल भी आपके लुक को पूरी तरह जस्टिफाई करती है। अगर आप फुली ड्रेसअप हैं मगर आपके बाल ठीक नहीं है तो आपका पूरा लुक बेकार हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि अपने साथ एक कॉम्ब जरूर रखें। साथ ही अपने साथ एक छोटा मिरर कैरी करें। ताकि कैब में या मेट्रो में आप खुद को देख कर टचअप कर सकें।

Web Title: working woman must have these makeup things in her handbag

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन