लाइव न्यूज़ :

फेशियल पर हजारों रुपये के खर्चे से बचें, सर्दियों में रूखी, सख्त, बेजान त्वचा में तुरंत निखार लायेंगी ये 5 चीजें

By उस्मान | Updated: November 27, 2018 16:53 IST

इस मौसम में त्वचा रूखी, सख्त और बेजान-सी हो जाती है और उस पर पपड़ी-सी जम जाती है। इतना ही नहीं होंठ और एड़ियां भी फटने लगती हैं। अगर त्वचा की देखभाल ना की जाये, तो दाद और खुजली जैसी कई गंभीर बीमारियां भी परेशान कर सकती हैं। 

Open in App

सर्दियों के मौसम में लोग कपड़ों पर तो सबसे अधिक ध्यान देते हैं, लेकिन बालों और त्वचा का बिल्कुल भी खयाल नहीं रख पाते। इस मौसम में त्वचा रूखी, सख्त और बेजान-सी हो जाती है और उस पर पपड़ी-सी जम जाती है। इतना ही नहीं होंठ और एड़ियां भी फटने लगती हैं। अगर त्वचा की देखभाल ना की जाये, तो दाद और खुजली जैसी कई गंभीर बीमारियां भी परेशान कर सकती हैं। 

त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे मुंहासे, ब्लैकहैड्स, बड़े छिद्र, डार्क सर्कल आदि के इलाज के लिए मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट काफी महंगे हैं। अगर आप त्वचा संबंधी ऐसी किसी समस्या से पीड़ित हैं, तो आप उससे राहत पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्चा करने की बजाय अपने कीचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे बड़ी इन चीजों के इस्तेमाल से आपको नुकसान होने का खतरा भी कम होता है।  

1) त्वचा के बड़े छिद्रों को कम करने के लिए एग वाइट

कई लोगों के त्वचा के छिद्र काफी बड़े होते हैं। आपको बता दें कि त्वचा के छिद्र बड़े होने से धूल-मिटटी और गंदगी के त्वचा के अंदर जाने के ज्यादा चांस होते हैं, जिससे आपको त्वचा संबंधी कई समस्याओं का खतरा होता है। एग वाइट से त्वचा को साफ रखने और बड़े छिद्रों को बंद करने में मदद मिल सकती है। 

Egg white Photo Pixabay

ऐसे करें इस्तेमाल

चेहरे को थोड़ा गीला कर लें और उसके बाद एग वाइट की एक पतली परत लगाएं। इसे सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पाने से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में एक बार ट्राई करें।  

2) डार्क सर्कल कम करने के लिए खीरा

खीरे में भारी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जिससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल को हल्का करने में मदद मिलती है। 

Cucumber Photo Pixabay

ऐसे करें इस्तेमाल

खीरे की दो पतले टुकड़े कर लें और उन्हें आंखों के नीचे रखें। आधे घंटे बाद गुनगुने पाने से चेहरा धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इस उपाय को एक दिन में तीन से चार बार दोहराएं। 

3) स्किन पिगमेंटेशन रोकने के लिए आलू

त्वचा की असमान रंगत, दाग धब्बे, चेहरे पर भूरे निशान। ये सब पिगमेंटेशन के लक्षण हैं। आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं। यही वजह है कि यह स्किन पिगमेंटेशन के लिए प्रभावी चीज है। 

Potato Photo Flickr

ऐसे करें इस्तेमाल

आलू का जूस निकाल लें और अपने चेहरे को उससे धोएं। इसके बाद गुनगुने पाने से धो लें। बेस्ट रिजल्ट के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो बार दोहराएं। 

4) सन टैन के इलाज के लिए टमाटर

टमाटर में कई चिकित्सा गुण होते हैं। इससे आपको सन टैन का बेहतर तरीके से इलाज करने में मदद मिल सकती है। 

Tomato Photo Flickr

ऐसे करें इस्तेमाल

टमाटर का रस निकाल लें और इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। बीस मिनट बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार आजमाएं। 

5) मुंहासे और ब्रेकआउट्स रोकने के लिए हल्दी

आपको बता दें कि त्वचा से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए हल्दी स्टोर पर मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स से ज्यादा बेहतर काम कर सकती है। रोजाना हल्दी का इस्तेमाल करने से आप मुंहासे और ब्रेकआउट्स से दूर रह सकते हैं। 

Turmeric Photo Flickr

ऐसे करें इस्तेमाल

एक चुटकी हल्दी पाउडर को एक चम्मच गुलाब जल के साथ मिक्स कर लें। इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं और दस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। 

टॅग्स :ब्यूटी टिप्सविंटर्स टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

स्वास्थ्यWeight Loss: पेट की चर्बी और मोटापा कैसे कम करें, अपनाएं ये डाइट टिप्स

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन