करीब आ गया Valentine's Week, इन 5 ब्यूटी टिप्स से निखारें अपना चेहरा

By गुलनीत कौर | Published: February 5, 2019 02:49 PM2019-02-05T14:49:19+5:302019-02-05T15:04:22+5:30

7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। रोज डे (Rose Day) से ये हफ्ता शुरू होगा, इसके बाद प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Chocolate Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day), किस डे (Kiss Day) और आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) होगा।

Valentines Week: beauty tips to get naturally glowing face on valentine's day | करीब आ गया Valentine's Week, इन 5 ब्यूटी टिप्स से निखारें अपना चेहरा

करीब आ गया Valentine's Week, इन 5 ब्यूटी टिप्स से निखारें अपना चेहरा

वैलेंटाइन डे जैसे जैसे करीब आता है, लड़के-लड़कियां दोनों ही खुद की ओर ध्यान देने लगते हैं। खासतौर से लड़कियां अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाती हैं। सिंगल हों या कमिटेड, लड़के को इम्प्रेस करने के लिए चेहरे पर निखार लाना जरूरी होता है। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको 5 ब्यूटी टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आज ही से इस्तेमाल करना शहरू कर दें। वैलेंटाइन डे आने तक आपका चेहरा नेचुरल ग्लो देगा। शायद मेकअप की भी जरूरत ना पड़े!

1) मलाई

बहुत से लोगों को मलाई का टेस्ट बिलकुल अच्छा नहीं लगता है, लेकिन वेलेंटाइन डे से पहले अगर आप सॉफ्ट, निखरा चेहरा पाना चाहती हैं तो इसे कम से कम चेहरे पर लगा लें। मलाई को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं, इसके ऑइल से चेहरे पर नमी आती है, स्किन सॉफ्ट बनती है और रंग भी साफ होता है। ऐसे लगाएं: मलाई में जरा-सी हल्दी मिलाकर कॉटन बॉल या उंगली की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट रखें और फिर ताजे पानी से धो लें। 

2) बेसन

बेसन, चन्दन, हल्दी आदि के मिश्रण से एक फेस पैक तैयार करें और वेलेंटाइन से पहले कम से कम 2 बार इसका इस्तेमाल करें। आप चाहें तो रोजाना भी इसे चेहरे पर ;आगा सकती हैं। इस फेस पैक में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें नेचुरल हैं। इसलिए रोजाना भी इनके इस्तेमाल से साइड इफ़ेक्ट नहीं होता। ये चीजें नेचुरल ग्लो देती हैं। 

3) गुलाब जल

वेलेंटाइन डे वाले दिन अगर आप इंस्टेंट निखार चाहती हैं तो उसदिन  तैयार होने से पहले ये छोटा सा उपाय करें - 2 से 3 कॉटन बॉल्स को गुलाब जल में डूबोकर फ्रीज में रख दें। कुछ देर बाद इन कॉटन बॉल्स से अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट मसाज करें। ध्यान रहे कि मसाज से पहले आपना चेहरा एकदम साफ होना चाहिए। गुलाब जल की इस मसाज से चेहरे पर ग्लो आता है।

यह भी पढ़ें: गुलाबी ठंड के बीच जल्द शुरू होने वाला है वैलेंटाइन वीक, ऐसे बयां करें हाल-ए-दिल

4) स्क्रबिंग

वेलेंटाइन डे से एक रात पहले चेहरे पर स्क्रब करें। अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्क्रब चुनें, स्क्रब मसाज करते समय हाथों को चेहरे पर 'राउंड-राउंड' घुमाएं। यह स्क्रब करें का सही तरीका है। स्क्रब के बाद स्किन टाइप के हिसाब से फेस पैक लगाएं और 10 मिनट रखने के बाद ताजे पाने से धो लें। अगले दिन जब आप उठेंगी तो चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाएंगी। 

5) मुल्तानी मिट्टी

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो वेलेंटाइन से एक रात पहले चेहरे पर मुल्तानी मिटटी लगाएं, इसे 10 से 15 मिनट रखें और फिर धो लें। अगर वेलेंटाइन आने में कुछ समय हो तो इसे आप 2 दिन के गैप में भी कर सकती हैं। मुल्तानी मिटटीचेहरे से दाग-धब्बे कम करेगी और फ्रेशनेस भी देगी। 

English summary :
Valentines Week: beauty tips to get naturally glowing face on valentine's day: As valentines day week going to be start soon every couple want to impress each other. Here is the list of 5 beauty tips, which you can use today to make skin glowing naturally.


Web Title: Valentines Week: beauty tips to get naturally glowing face on valentine's day

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे