लाइव न्यूज़ :

बालों को तेजी से बढ़ाने में ये 3 चीजें आएंगी काम, प्रोटीन और विटामिन से हैं भरपूर

By गुलनीत कौर | Updated: October 27, 2018 09:50 IST

किसी भी मौसम में बालों की ग्रोथ ना रुके और टूटने-झड़ने के बावजूद भी बालों का वॉल्यूम बना रहे, इसके लिए ट्राई करें ये 3 नुस्खे।

Open in App

मौसम बदलते ही बालों का टूटना-झड़ना एक सामान्य प्रॉब्लम है। यह हर दूसरे व्यक्ति के साथ होता है। लेकिन अगर इस समस्या के साथ बालों की ग्रोथ भी रुक जाए तो चिंता बढ़ जाती है। खासतौर से महिलाएं, जिन्हें अपने लंबे घने बालों से प्यार होता है, उनके लिए बालों का ग्रोथ का रुकना चिंताजनक बन जाता है। 

लेकिन किसी भी मौसम में आपके बालों की ग्रोथ ना रुके और टूटने-झड़ने के बावजूद भी बालों का वॉल्यूम बना रहे इसके लिए हम आपको यहां तीन घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। इन तीनों उपायों को सप्ताह में एक-एक बार अवश्य इस्तेमाल कर लें। कुछ ही दिनों में बालों की ग्रोथ भी हो जाएगी और इनका टूटना-झड़ना भी कम हो जाएगा।

1. अंडा

सबसे पहला प्रयोग हम अंडे के इस्तेमा से करेंगे। अंडे में कई सारे विटामिन, खनिज पदार्थ और प्रोटीन के तत्व होते हिं जो स्कैल्प से लेकर बालों तक पोषण भर देते हैं। इस प्रयोग के लिए आपको केवल एक अंडा चाहिए।

प्रयोग: कच्चे अंडे को लें, तोड़ें और एक बाउल में डालकर अच्छी तरह फेंट लें। फेंटने के बाद इसे स्कैल्प और पूरे बालों में ब्रश या फिर उंगलियों की मदद से ही लगा लें। 15 से 20 मिनट लगा रहने दें और फिर शैम्पू कर लें।

बालों पर अंडा लगाने के फायदे: एक अंडे में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए, ई, दी और आयरन, आयोडीन जैसे कई गुण होते हैं। ये स्कैल्प के भीतर तक पोषण भरकर जड़ों से बालों को मजबूती प्रदान करते हैं। इससे हेयर फॉल भी कम होता है और जड़ों से नए बाल उगते हैं।

2. एलोवेरा

स्किन के लिए एलोवेरा के आपने कई फायदे सुने होंगे लेकिन बालों के लिए भी यह उपयोगी है। एलोवेरा अगर स्कैल्प पर लगाया जाए तो यह स्कैल्प का रूखापन खत्म कर उसे नमी प्रदान करता है।

प्रयोग: मार्केट से एलोवेरा खरीद लें या फिर अच्छा होगा अगर आप इसकी ताजा जड़ कहीं से ले आएं। जड़ को लाकर उसे बीच में से काटें और चाकू की मदद से जेल को निकाल लें। अब इसे जेल की उंगली से स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें। अगर जेल एक्स्ट्रा हो तो थोड़ा बालों में भी लगा लें। तकरीबन आधा घंटा लगा रहने दें और फिर हेयर वॉश कर लें।

बालों पर एलोवेरा लगाने के फायदे: एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यदि स्कैल्प में रूखापन हो, नमी खत्म हो गई हो या किसी तरह का फंगस हो तो यह उसे ठीक करता है। कई बार इन कारणों से भी जड़ से ही बाल टूटने लगते हैं और हेयर ग्रोथ भी रुक जाती है। ऐसे में एलोवेरा लागाना लाभदायक सिद्ध होता है।

ये भी पढ़ें: बालों को झड़ने से रोकने, तेजी से बढ़ाने, मजबूत, चमकीले और घने बनाने के लिए अंडे के 3 हेयर पैक

3. करी पत्ता

खाने का स्वाद बढ़ाने वाला करी पत्ता आपके बालों के लिए भी लाभदायक बन सकता है। यह बालों को मजबूती देता है और उन्हें टूटन-झड़ने से भी बचाता है।

प्रयोग: इस प्रयोग के लिए आपको एक करी पत्ता और थोड़ा नारियल तेल चाहिए। एक पैन में नारियल का तेल और करी पत्ता डालें। गैस को कम रखते हुए तेल और करी पटा को गर्म करें। जब यह गर्म हो जाए और तेल का रंग भी हल्का बदल जाए तो इसे गैस से उतारकर ठंडा होने दें। ठंडा होने पर बालों की जड़ों में और पूरे बालों पर ये तेल लगा लें। आप चाहें तो तेल लगाने के एक घंटे बाद हेयर वॉश कर लें या फिर रात में लगाकर सो जाएं।

बालों पर करी पत्ता लगाने के फायदे: करी पत्ता में ढेर सारा प्रोएतीं और बीटा कैरोटीन होता है। यह हेयर ग्रोथ बढ़ाता है, बालों का झड़ना कंट्रोल करता है और साथ ही समय से पहले सफेद हो रहे बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाता है। 

टॅग्स :हेयर केयरघरेलू नुस्खेब्यूटी टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन