इस तरह करें हैंडबैग का रखरखाव, लंबे समय तक कर पाएंगी इस्तेमाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 16, 2018 10:36 IST2018-09-16T10:36:08+5:302018-09-16T10:36:08+5:30

यदि आपका हैंडबैग एक साल में ही खराब हो जाता है, तो बताए गा टिप्स से करें उसका रखरखाव।

Tips to take care of your handbag | इस तरह करें हैंडबैग का रखरखाव, लंबे समय तक कर पाएंगी इस्तेमाल

इस तरह करें हैंडबैग का रखरखाव, लंबे समय तक कर पाएंगी इस्तेमाल

हैंडबैग को करें पॉलिश

जैसे जूतों को नियमित अंतराल पर पॉलिश की जरूरत होती है, वैसे ही आपके लेदर आदि से बने हैंडबैग को भी नियमित अंतराल पर देखभाल की जरूरत होती है। बाजार में हैंडबैग की देखभाल के लिए ढेर सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। नियमित अंतराल पर उनका इस्तेमाल करें।

आप भी अपने हैंडबैग को किसी कोने में रख देती हैं?

हैंडबैग की लंबी उम्र के लिए उन्हें अपने वॉर्डरोब में सीधा खड़ा करके रखें। सभी हैंडबैग एक कवर के साथ आता है। अपने हैंडबैग को उसी कवर में रखने की कोशिश करें।

अगर आपके हैंडबैग पर किसी भी चीज का निशान लग गया है तो उसे घर जाकर साफ करने के बारे में न सोचें। निशान लगते ही तुरंत उसे साफ करें। तभी हैंडबैग की चमक लंबे समय तक कायम रह पाएगी।

आपका हैंडबैग आपका दूसरा घर है। पर इसमें रखे जाने वाले कॉस्मेटिक्स आदि को अलग-अलग पाउच में रखें ताकि हैंडबैग के भीतर का कपड़ा न खराब हो।

Web Title: Tips to take care of your handbag

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन