चेहरे के लिए बेहद खराब होती हैं ये 5 चीजें, अप्लाई करने से पहले जरूर सोचें

By मेघना वर्मा | Updated: June 20, 2020 14:12 IST2020-06-20T14:12:11+5:302020-06-20T14:12:11+5:30

आपके चेहरे कि स्किन बहुत सेंसटिव होती है। आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि कोई भी चीज स्किन पर लगाना सही नहीं।

things you should never apply on your face in hindi | चेहरे के लिए बेहद खराब होती हैं ये 5 चीजें, अप्लाई करने से पहले जरूर सोचें

चेहरे के लिए बेहद खराब होती हैं ये 5 चीजें, अप्लाई करने से पहले जरूर सोचें

Highlightsबहुत ज्यादा गर्म पानी आपकी स्किन के लिए हार्मफुल होता है। किसी भी तरह के एक्सपायर हो चुके केमिकल प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाना भी घातक हो सकता है।

ब्यूटी रूटीन को फॉलो करने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं। खासकर इस लॉकडाउन के समय में जब सभी पार्लर या सलून बंद हैं तो महिलाएं घर पर रहकर ही घरेलू चीजों से ब्यूटी रूटीन को फॉलो कर रही हैं। कभी दही-बेसन चेहरे पर लगाती  हैं तो कभी मुल्तानी मिट्टी। चेहरे को ग्लोइंग दिखाने के लिए वो कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहतीं।

आपके चेहरे कि स्किन बहुत सेंसटिव होती है। आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि कोई भी चीज स्किन पर लगाना सही नहीं। कुछ केमिकल प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिन्हें स्किन पर लगाने से उसका फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। आइए आपको आज हम कुछ ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिनको चेहरे पर लगाना रिस्की हो सकता है-

1. टूथपेस्ट

बहुत से लोगों को लगता है कि चेहरे के पिंपल पर टूथपेस्ट लगाने से उन्हें राहत मिलेगी। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। टूथपेस्ट मेलेनिन उत्पाद को बढ़ा सकता है। इससे आपकी स्किन पर दाग-धब्बे बढ़ जाते हैं। टूथपेस्ट में अगर पुदीना हो ते ये आपकी स्किन को जला सकता है साथ मुंहासे पैदा भी कर सकता है।

2. नींबू

नींबू सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। खास कर गर्मियों में इसका सेवन अच्छा होता है। मगर नींबू को चेहरे पर डायरेक्ट अप्लाई करना गलत हो सकता है। नींबू में ज्यादा मात्रा में साइट्रिक एसिड होता है जो आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। इसे चेहरे पर सीधा लगाने से आपके चेहरे पर जलन शुरू हो सकती है।

3. खराब सनस्क्रीम

किसी भी तरह के एक्सपायर हो चुके केमिकल प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाना भी घातक हो सकता है। चेहरे पर लाल चकत्तियां या रेडनेस और रैशेज जैसी चीजें आ जाती हैं। इसलिए किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय या अप्लाई करते समय उसकी एक्सपाएरी डेट जरूर देखे।

4. गर्म पानी

बहुत ज्यादा गर्म पानी आपकी स्किन के लिए हार्मफुल होता है। खासर आपके चेहर की नमी को छीन सकता है। आपकी स्किन का पीएच लेवल भी अनबैलेंस हो जाता है। इसलिए बहुत ज्यादा गर्म पानी से ना नहाएं। नहाने के लिए हमेशा गुनगुने का पानी को ही यूज करें। 

5. वैक्स

बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो चेहरे पर नॉर्मल वैक्स अप्लाई करावा लेते हैं मगर ये भी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाता है। आपके चेहरे कि स्किन बहुत ज्यादा सॉफ्ट होती है इसलिए चेहरे की स्किन पर वैक्स ना लगाएं। 

Web Title: things you should never apply on your face in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे