लाइव न्यूज़ :

Tattoo खोलता है आपकी पर्सनैलिटी से जुड़े ये 5 राज, दिल और दिमाग दोनों के बीच होता रहता है क्लैश

By मेघना वर्मा | Updated: February 10, 2020 09:05 IST

जो लोग टैटू का पेन बर्दाश्त कर लेते हैं वो असल जिंदगी में बेहद मजबूत होते हैं। सिर्फ फीजिकली ही नहीं बल्कि मेंटली भी।

Open in App
ठळक मुद्देटैटू का स्टाइल और टैटू बनवाने का डिसीजन ही आपके पार्टनर को और भी खास बनाता है। टैटू आपके अस्तित्व को भी दर्शाता है। 

टैटू बनवाना आज भी किसी टैूबू को तोड़ने जैसा है। जो टैटू बनवाते हैं उन्हें लोग अलग ही नजर से देखना शुरू कर देते हैं। आंकड़ो की बात करें तो साल 2015 में टैटू बनवाने वालों की संख्या 29 प्रतिशत के लगभग थी जो साल 2012 से 21 प्रतिशत और साल 2008 से 14 प्रतिशत ज्यादा थी। वहीं समय के साथ ये आंकड़े भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वैसे टैटू आपके अस्तित्व को भी दर्शाता है। 

टैटू का स्टाइल और टैटू बनवाने का डिसीजन ही आपके पार्टनर को और भी खास बनाता है। अगर आपके पार्टनर ने टैटू बनवाया है तो आप भी जानिए क्या कहता है उनका व्यक्तित्व और उनकी बॉडी आर्ट क्या कहती है उनके बारे में। 

1. वो हैं बेहद स्ट्रॉन्ग

ब्लॉड डॉट कॉम के मुताबिक जो लोग टैटू का पेन बर्दाश्त कर लेते हैं वो असल जिंदगी में बेहद मजबूत होते हैं। सिर्फ फीजिकली ही नहीं बल्कि मेंटली भी। अगर उनके अंदर भगवान को लेकर श्रद्धा होगी तो ज्यादातर उनकी बॉडी पर आध्यात्मिक टैटू देखने को मिलेगा। 

2. थोड़े अलग

ऐसे लोगों को अपनी खुद की पहचान बनाना पसंद होता है। उनका ये टैटू उनकी पहचान बनता है। शायद इसीलिए टैटू बनवाने से पहले वो इतना टाइम टैटू का डिजाइन सोचने के लिए लेते हैं। उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका बखूबी आता है। यही उन्हें और से अलग बनाता है। 

3. डाइवर्सिटी होती है पसंद

क्योंकि ये लोग खुद में इतने अलग होते हैं इसलिए किसी को जज करना इन्हें पसंद नहीं होता। डिफरेंट लोगों के कैरेक्टर्स और उनके काम को ये कभी गलत या सही से जज नहीं करते। सभी को समझते हैं और ओपेन माइडेड होते हैं। इन्हें विविधता काफी पसंद होती है। 

4. सेंसटिव

टैटू बनवाने वाले लोग काफी सेंसटिव भी होते हैं। उनका टैटू इस बात की गवाही भी देता है कि वो काफी सेंसटिव भी हैं। उनके टैटू के डिजाइन को समझकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वो चीजों को लेकर कितने भावुक हैं।

5. रिश्तों से नहीं घबराते

टैटू वाले लोग हर चीज की जिम्मेदारी खुद लेना चाहते हैं। किसी भी रिश्ते को निभाने से वो नहीं घबराते। हां आप उनको बहुत जल्दी जज मत कीजिए। थोड़ा समय दें वो अपने और अपने रिश्ते में हर चीज का हल ढूंढ निकालते हैं। उनकी बॉडी और उस पर बना टैटू इस बात की गवाही देता है। 

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन