गर्मियों में देर तक टिकेगा आपका मेकअप, बस कीजिए ये 5 उपाय
By मेघना वर्मा | Updated: June 21, 2020 15:21 IST2020-06-21T15:21:45+5:302020-06-21T15:21:45+5:30
चेहरे को ऑयल कंट्रोल फेस वॉश से साफ करने बाद चेहरे पर आईस क्यूब को सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए लगाएं।

गर्मियों में देर तक टिकेगा आपका मेकअप, बस कीजिए ये 5 उपाय
गर्मियों में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम तब होती है जब पसीने के साथ पूरा का पूरा मेकअप बह जाता है। गर्मियों में मेकअप की सबसे ज्यादा समस्या होती है। कई महिलाओं को शिकायत होती है कि वो गर्मियों में मेकअप नहीं कर पातीं। मगर ध्यान दिया जाए तो गर्मियों में भी आप मेकअप को अच्छे से कैरी कर सकते हैं।
गर्मियों के मौसम के लिए वैसे तो कई अलग तरह के प्रोडक्ट्स आते हैं। जिसे आप अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। मगर फिर भी आप गर्मियों में कुछ चीजों का ध्यान दें तो मेकअप को अच्छे से कैरी कर सकते हैं जो आपकी स्किन पर लम्बे समय तक टिका रहेगा।
आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स-
1. चेहरे को ऑयल कंट्रोल फेस वॉश से साफ करने बाद चेहरे पर आईस क्यूब को सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। इससे चेहरे पर ज्यादा पसीना नहीं आता है और मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
2. आप जिस तरह का टोनर चुनते हैं उससे भी कई बार आपके मेकअप की खराब होने या बह जाने के चांसेस होते हैं। ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं रूखी स्किन के लिए हाइड्रेटिंग टोनर का उपयोग कर सकते हैं।
3. गर्मियों में ऑयली स्किन वालों को अपने मेकअप किट में ब्लोटिंग पेपर जरूर रखना चाहिए। ब्लोटिंग पेपर चेहरे पर ज्यादा ऑयल सोखता है और चेहरा खिला-खिला लगता है। इसलिए अपने किट में ब्लोटिंग पेपर जरूर रखें।
4. कोशिश करें कि गर्मियों में बहुत ज्यादा हैवी मेकअप से बचें। किसी भी तरह के हैवी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। मेकअप करें तो लाइट मेकअप करें। बहुत सारे प्रोडक्ट्स चेहरे पर लगाने से आपको एलर्जी भी हो सकती है।
5. गर्मी में अपनी स्किन को नेचुरल रखने की कोशिश करें। बहुत ज्यादा मेकअप से अच्छा डाएट और हाइड्रेटेड स्किन रखें ताकि आपके स्किन पर नेचुल ग्लो आए।

